
Union Home Minister Amit Shah
नई दिल्ली। भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने आज 16 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को बधाई देते हुए उनकी तारीफ की है। अमित शाह ने कहा कि एनएसजी आतंकवाद से निपटने के लिए विश्व स्तरीय प्रशिक्षित बल है और अपने मंत्र 'सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा' पर पूरी तरह से खरा उतरता है। अमित शाह ने यह भी कहा कि भारत को एनएसजी पर गर्व है। इस बारे अमित शाह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट भी किया।
आज है एनएसजी का 37वां स्थापना दिवस
गृहमंत्री अमित शाह के एनएसजी को आज के दिन बधाई देने का कारण है आज 16 अक्टूबर को एनएसजी का स्थापना दिवस होना। आज एनएसजी की स्थापना को 37 साल पूरे हो गए हैं। एनएसजी की स्थापना साल 1984 में केंद्रीय मंत्रीमंडल के द्वारा आतंकवाद के सभी पक्षों से निपटने के लिए की गई थी। एनएसजी बहुत ही अच्छी तरह से प्रशिक्षित होते हैं और इनको असाधारण परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैनात किया जाता है। एनएसजी को इनकी ब्लैक यूनिफॉर्म के कारण ब्लैक कैट्स भी कहा जाता है।
Published on:
16 Oct 2021 04:18 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
