
Amit Shah launches healthcare scheme for CAPF personnel
नई दिल्ली। भारत के गृहमंत्री ने मंगलवार शाम को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ /CAPF) जवानों और उनके परिवार के स्वास्थ्यके ध्यान के लिए एक हेल्थकेयर स्कीम लॉन्च की। गृहमंत्री शाह द्वारा सीएपीएफ जवानों और उनके परिवार के हेल्थकेयर के लिए लॉन्च की गई इस स्कीम का नाम 'आयुष्मान सीएपीएफ' स्कीम है। यह हेल्थकेयर स्कीम देशभर में सीएपीएफ जवानों और उनके परिवार को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा देश के सुरक्षा बलों के हितों को सबसे ऊपर रखा है और उनके कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं। सीएपीएफ को बिना किसी चिंता के देश की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और मोदी सरकार उनके परिवारों का ख्याल रखेगी।"
आयुष्मान सीएपीएफ स्कीम का फायदा
'आयुष्मान सीएपीएफ' स्कीम के तहत सीएपीएफ जवानों और उनके परिवार को आयुष्मान भारत पीएम-जय योजना या केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत सूचीबद्ध सभी अस्पतालों में बिना कैश के इन-पेशेंट और आउट-पेशेंट स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा मिलेगा।
स्वास्थ्य कार्ड्स सौंपे
गृहमंत्री शाह ने 'आयुष्मान सीएपीएफ' स्कीम के तहत इसके स्वास्थ्य कार्ड्स राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी / NSG ) के महानिदेशक एम.ए. गणपति को सौंपे। एम.ए. गणपति इन स्वास्थ्य कार्ड्स को सीएपीएफ जवानों में वितरित करेंगे। दिसम्बर महीने तक करीब 35 लाख स्वास्थ्य कार्ड्स का वितरण कर दिया जाएगा।
Published on:
03 Nov 2021 01:24 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
