
क्या अमित शाह ने लोकसभा में बोला झूठ? कलावती ने खुद बताया- मोदी सरकार ने नहीं राहुल गांधी ने की थी मदद
Amit Shah Rahul Gandhi Kalavati: लोकसभा में बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुंदेलखंड की कलावती का जिक्र किया था। उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि राहुल गांधी कलावती के घर भोजन करने गए, इसके बाद उन्होंने सदन में गरीबी का दारुण वर्णन किया। इसके बाद उनकी सरकार 6 साल चली, लेकिन मैं पूछता हूं कि उनकी सरकार ने उस गरीब महिला कलावती के लिए क्या किया? उस कलावती को घर, बिजली, गैस, शौचालय, अनाज, स्वास्थ्य ये सब देने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। लेकिन अमित शाह का यह दावा झूठा है। यह खुलासा खुद कलावती ने किया। अमित शाह द्वारा लोकसभा में जिक्र किए जाने के बाद कलावती लगातार सुर्खियों में हैं। अब उन्होंने अमित शाह के दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस ने शेयर किया कलावती का वीडियो
कांग्रेस ने कलावती का एक वीडियो ट्वीट किया है। यह वीडियो बीबीसी का है। जिसमें कलावती मराठी में यह कहती दिख रही है कि राहुल गांधी ने मेरी जिंदगी बदल दी, मोदी सरकार ने मुझे कुछ नहीं दिया। यवतमाल जिले के मारेगांव तालुका के जलका में आत्महत्या पीड़ित परिवार की किसान कलावती बांदुरकर ने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें तीन लाख रुपए दिए। बैंक में 30 लाख रुपए एफडी कराई। घर, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं राहुल गांधी के आने के बाद मुझे मिली।
अमित शाह ने लोकसभा में बोला झूठ
दूसरी ओर संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार ने कलावती को बिजली, घर, शौचालय, भोजन और स्वास्थ्य जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराई। लेकिन अब कलावती द्वारा पूरी सच्चाई बताने के बाद यह साबित होता है कि अमित शाह ने लोकसभा में झूठ बोला। इसे लेकर विपक्षी दल उनपर हमलावर है।
यह भी पढ़ें - राहुल गांधी पर अमित शाह का करारा हमला, कहा- 13 बार हुई लॉन्चिंग लेकिन हर बार हुए फेल
Published on:
10 Aug 2023 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
