1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली-NCR में रह कर राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान नहीं देखा तो क्या देखा! 8 घंटे खुले रहेंगे आमजन के लिए द्वार

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान अब आम लोगों के लिए एक घंटा अधिक खुला रहेगा। 31 मार्च तक के लिए यह उद्यान आम लोगों के लिए खुला रहेगा। यह सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा।

3 min read
Google source verification
amrit_udhyan.jpg

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान अब आम लोगों के लिए एक घंटा अधिक खुला रहेगा। 31 मार्च तक के लिए यह उद्यान आम लोगों के लिए खुला रहेगा। यह सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा।

rashtrapati.jpg

हालांकि रखरखाव के लिए अमृत उद्यान सोमवार को बंद रहता है। राष्ट्रपति भवन की ओर से शनिवार को जारी बयान के मुताबिक राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 31 मार्च तक जनता के लिए खुला रहेगा।

amrit.jpg

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान अब एक घंटा अधिक समय तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा। उद्यान अब 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। अमृत उद्यान रखरखाव के लिए सोमवार को बंद रहता है।

amrit_u.jpg

राष्ट्रपति भवन की ओर से शनिवार को जारी बयान के मुताबिक राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 31 मार्च तक जनता के लिए खुला रहेगा। लोग सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे (अंतिम प्रवेश - शाम 5 बजे) के बीच उद्यान में जा सकते हैं। पहले यह सुबह 10 से शाम 5 बजे तक (अंतिम प्रवेश - शाम 4 बजे) खुला रहता था।

a_u.jpg

ऑनलाइन बुकिंग राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है। वॉक-इन आगंतुकों को राष्ट्रपति भवन के गेट के पास सुविधा काउंटर या स्वयं सेवा कियोस्क पर अपना पंजीकरण कराना होगा।

bhawan.jpg

राष्ट्रपति मुर्मू ने 1 फरवरी को 'उद्यान उत्सव-I 2024' का उद्घाटन किया और 2 फरवरी से अमृत उद्यान को जनता के लिए खोल दिया गया। अमृत उद्यान 5 मार्च को विशेष श्रेणियों और अनाथालयों के बच्चों के लिए खुला रहेगा।

tulip.jpg

सभी आगंतुकों की सुविधा के लिए सुबह 9.30 बजे से केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन (गेट. न. 4) और अमृत उद्यान (गेट नं. 35) के बीच मुफ्त शटल बस सेवा उपलब्ध है।