
Amul Hikes Milk Prices
Amul Milk Prices Hikes : आम बजट के तुरंत बाद जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। अमूल ने एक बार फिर से दूध के दाम बढ़ा दिए है। अब फुल क्रीम दूध 63 रुपये की जगह 66 रुपये प्रति लीटर पर दिया जाएगा। भैंस क दूध की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करते हुए 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। बढ़ी हुई कीमतें 3 फरवरी से लागू हो गई हैं। इसके पहले अक्टूबर 2022 में अमूल ने दूध की कीमतें 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई थीं।
अमूल ने एक बार फिर से आम लोगों को झटका देते हुए बजट बिगाड़ दिया है। दूध के अलावा अमूल दही और अन्य उप-उत्पादों के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स ने ऑपरेशन और दूध प्रोडक्शन की लागत में वृद्धि के कारण गुरुवार को गाय के दूध के गोवर्धन ब्रांड की कीमत 2 फरवरी से 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे।
कंपनी के मुताबिक, अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये हो गया है। वहीं 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे। अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध की बात करें तो आधा किलो का पैकेट के अब 33 रुपये देने होंगे, जबकि इसके 1 लीटर 66 रुपए में मिलेगा। अमूल गाय के दूध की एक लीटर की कीमत बढ़कर 56 रुपये हो गई है। जबकि आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, भैंस का A2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा।
Published on:
03 Feb 2023 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
