28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anantnag Encounter: रावलकोट का बदला कुकेरनाग में ले रहा लश्कर ! जानिए क्या है कर्नल, मेजर और डीएसपी की शहादत का पाकिस्तान कनेक्शन

Anantnag Encounter : जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुई यह मुठभेड़ को सामान्य मुठभेड़ नहीं थी।

2 min read
Google source verification
kashim.png

Anantnag Encounter: जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुई यह मुठभेड़ को सामान्य मुठभेड़ नहीं थी। यह आतंकियों एक सोचा समझा योजनाबद्ध जाल माना जा रहा है। इसे आतंकियों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मारे गए उनके आतंकी आका लश्कर ए तैयबा कमांडर रियाज अहमद उर्फ कासिम की मौत का बदला लेने के लिए बुना। इसके बाद कुकेरनाग में आतंकी घटना कारित की है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा कमांडर रियाज अहमद उर्फ कासिम को उसके ही गढ़ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रावलकोट की अलकुदस मस्जिद में घुसकर गोली मारी गई थी। यह चौथा ऐसा कमांडर था जिसे उसके घर में ही घुसकर मारा गया था। इसके बाद लश्कर के आतंकी और आका बुरी तरह से बखौल गए थे। कासिम के पिता भी आतंकी थे। उसे सुरक्षाबलों ने 2005 में ही मौत की नींद सुला दिया था।

राजौरी हमले का मास्टर माइंड था कासिम

आतंकी रियाज अहमद उर्फ कासिम 1 जनवरी 2024 को हुए राजौरी धानगरी गांव पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। इस प्राणघातक हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी और 13 लोग घायल हुए थे। आतंकियों ने भागते हुए बड़ी मात्रा में युद्धक सामग्री छोड़ी थी। इतना ही नहीं बड़ी मात्रा आईईडी भी बरामद किया गया था। कासिम ने ही जम्मू छोड़ दिया था और हव मुरदक से लश्कर के लिए राजौरी और पूंछ में आतंकी घटना को आपरेट करता था। हाल ही में वह रावलकोट गया था।

तीन अधिकारी शहीद, आपरेशन जारी है...
कुकेरनाग में करीब 40 घंटों से चल रही मुठभेड़ में भारतीय सेना ने दो अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपना एक अधिकारी खो दिया है। इस आतंकी मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल के सीओ कर्नल मनप्रीत सिंह, कंपनी कमांडर आशीष धनोच और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमांयू भट शहीद हो गए।


यह भी पढ़ें :भारत के खिलाफ साजिश रचने वाला आतंकी अबू कासिम पाकिस्तान में ढेर, फजर की नमाज पढ़ने के लिए आया था रावलकोट