20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेल्फी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस पर चढ़ा शख्स, अचानक गेट बंद होने से फंसा, फिर…

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सेल्फी लेने चढ़ा शख्स अचानक गेट बंद होने के बाद फंस गया। इसके बाद वह पहले खुद से गेट खोलने का प्रयास करता है और फिर टीटी से गेट खोलगे के लिए कहता है। आइए जानते हैं कि उसके बाद क्या हुआ।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Kumar Tripathi

Jan 18, 2023

andhra-man-boards-vande-bharat-to-take-selfie-stuck-inside-till-next-stop-as-auto-doors-close.jpg

Andhra man boards Vande Bharat to take selfie, stuck inside till next stop as auto doors close

जब से देश में पहली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत तब से लोगों में इसको लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। पिछले रविवार 15 जनवरी को ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश की आठवी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस ट्रेन के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी सेल्फी की फोटो ट्वीटर के माध्यम से शेयर करते हुए कहा था कि "VandeBharat में selfie तो बनती है!" मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यही ट्रेन जब एक दिन बाद राजमुंदरी स्टेशन पहुंची तो एक शख्स ट्रेन में सेल्फी लेने के लिए चढ़ गया। कुछ देर बाद ट्रेन का ऑटोमैटिक गेट बंद हो गए। इसके बाद वह पहले खुद गेट खोलने की कोशिश करता है और फिर टीटी को गेट खोलने के लिए कहता है, लेकिन टीटी गेट खोलने से असमर्थता जाहिर करते हुए शख्स को समझाता है कि दरवाज़ा एक बार बंद हो जाने के बाद, इसे खोला नहीं जा सकता है ... यह स्वचालित है।

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सेल्फी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ा शख्स और टीटी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि टीटी नाराज होते हुए शख्स को कहता है कि "ट्रेन के अंदर तस्वीर लेने के लिए कौन आता है? क्या तुम पागल हो?"

शख्स को 160 किलोमीटर करना पड़ा सफर
जब वंदे भारत एक्सप्रेस का गेट नहीं खुलता है तो शख्स टीटी से कोई और उपाय पूछता है। इसके बाद टीटी हल्की हंसी के साथ बताते है कि राजमुंदरी से लगभग 160 किलोमीटर आगे एक स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी वहीं आप उतर सकते हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं।

शख्स पर रेलवे के अधिकारियों ने नहीं लगाया कोई जुर्माना
दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य PRO ने निजी चैनल से बात करते हुए बताया कि "यह घटना 16 जनवरी को हुई जब एक व्यक्ति सेल्फी लेने के लिए राजामुंदरी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गया था।अधिकारियों ने उस पर ध्यान दिया और पूछताछ करने पर उसने घटना के बारे में बताया। उस व्यक्ति पर कोई जुर्माना या जुर्माना नहीं लगाया गया था। मुझे नहीं पता कि वह राजमुंदरी कैसे वापस आया।"

यह भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन की डिजाइन हवाई जहाज से बेहतर, सिकंदराबाद में बनेगा विश्व स्तरीय स्टेशन : अश्विनी वैष्णव

यह भी पढ़ें: सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी