Video: रामनवमी पर मंदिर में लगी थी श्रद्धालुओं की भीड़, अचानक लग गई भीषण आग
आज पूरे देश में रामनवमी की धूम है। जगह-जगह मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस बीच कई जगह से हादसों की खबरें भी सामने आई है। एक ऐसा ही हादसा आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले से सामने आया। यहां वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में राम नवमी के उत्सव के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। इसी दौरान अचानक आग लग गई। मंदिर में लगी भीषण आग से थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। मंदिर में लगी आग का वीडियो भी सामने आया है। आग लगने की जानकारी मिलते ही तुंरत दमकल वहां पहुंची। अभी हादसे से जुड़ी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।