
G20 summit : गुस्साए चीनी राष्ट्रपति शी ने कनाडा पीएम टड्रो से जताई नाराजगी
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो को देश में अधिकारियों द्वारा पिछली बैठक का विवरण मीडिया को साझा करने को लेकर फटकार लगाई। गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, बाली में अब समाप्त हो चुके जी20 शिखर सम्मेलन में मीडिया पूल द्वारा रिकॉर्ड की गई एक क्लिप में, निराश दिख रहे शी ने कनाडा के प्रधानमंत्री को एक तरफ ले जा कर कहा कि दोनों नेताओं के बीच पिछली बातचीत के विवरण को मीडिया के साथ साझा करना 'उचित नहीं' था। चीनी राष्ट्रपति शी ने एक अनुवादक के माध्यम से टड्रो से कहा, हम जिस भी बात पर चर्चा करते हैं वह सब मीडिया में लीक हो गई है, यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा,और इस तरह से बातचीत नहीं की गई।
जस्टिन टड्रो ने चीन से जताई 'गंभीर चिंता'
एक दिन पहले सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी थी कि, शिखर सम्मेलन के साइडलाइन पर पिछली बातचीत के दौरान, कनाडाई पीएम जस्टिन टड्रो ने चीन की बढ़ती आक्रामक 'हस्तक्षेप गतिविधियों' पर शी के साथ 'गंभीर चिंता' जताई थी। टड्रो ने शी के अनुवादक को टोकते हुए कहा, कनाडा में, हम स्वतंत्र और खुले और स्पष्ट संवाद में विश्वास करते हैं और हम इसे जारी रखेंगे। हम रचनात्मक रूप से एक साथ काम करना जारी रखेंगे लेकिन ऐसी चीजें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे।
थोड़े निराश दिखे कनाडा पीएम
गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, अपने हाथों से इशारा करते हुए चीनी राष्ट्रपति शी ने कनाडाई पीएम टड्रो से कहाकि दोनों को 'पहले परिस्थितियां बनानी चाहिए।' इस जोड़ी ने हाथ मिलाते हुए और विपरीत दिशाओं में जाते हुए अपनी बातचीत समाप्त की। कनाडा के प्रधानमंत्री थोड़े निराश दिख रहे थे।
कनाडा के लोकतंत्र को कमजोर कर रहा चीन
दि गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, असहज आदान-प्रदान, और पिछली बातचीत, टड्रो और अन्य अधिकारियों द्वारा बार-बार चेतावनियों के बाद, चीन ने कनाडा के लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया था।
Updated on:
17 Nov 2022 01:56 pm
Published on:
17 Nov 2022 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
