15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NCP नेता की शिकायत पर BJP प्रवक्ता नुपुर शर्मा पर एक और केस, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की थी टिप्पणी

भारतीय जनता पार्टी की नेता और प्रवक्ता नुपुर शर्मा पर एक और केस दर्ज किया गया है। बीते दिनों टीबी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई उनकी टिप्पणी को पुणे में एनसीपी नेता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification
delhi_bjp_leader_nupur_sharma.jpg

AIMIM Announce One Crore Bounty on BJP Spokeperson Nupur sharma Murder

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है। यह केस एनसीपी नेता की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईपीसी की धारा 295 ए, 153 ए और 505 बी के तहत नुपुर शर्मा पर पुणे में केस दर्ज किया गया। नुपुर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान दिया।

बताते चले कि बीते दिनों ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर एक टीवी डिबेट में भाग लेते हुए नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी। नुपुर शर्मा की उस टिप्पणी को आपत्तिजनक बताकर मुस्लिमों ने उनका विरोध किया है। पुणे के कोंढवा थाने में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक नेता की शिकायत पर नुपुर शर्मा पर 31 मई को एक केस दर्ज किया गया। पुणे में दर्ज हुए इस केस से पहले भी नुपुर शर्मा पर इसी मामले को लेकर केस हुआ है।

उल्लेखनीय हो कि पैंगबर पर की गई टिप्पणी को लेकर नुपुर शर्मा को सोशल मीडिया पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस बात की जानकारी नुपुर शर्मा ने खुद दी थी। उन्होंने कहा कि एक तथाकथित फैक्ट चेकर ने मेरी बहस का एक वीडियो डालकर माहौल को खराब किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुझे हत्या और बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं।

यह भी पढ़ेंः BJP प्रवक्ता नुपुर शर्मा की हत्या पर AIMIM ने रखा एक करोड़ का इनाम

दूसरी ओर नुपुर शर्मा के खिलाफ हैदराबाद के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में भी इस मामले को लेकर केस किया गया है। हैदराबाद में दर्ज हुए केस में शिकायतकर्ता का कहना है कि पैगंबर और इस्लाम के धर्म के खिलाफ अपमानजनक, झूठे और आहत शब्दों का इस्तेमाल किया और मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया।

बताते चले कि इसी बयान को लेकर नुपुर शर्मा की हत्या करने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान भी हुआ था। एआईएमआईएम (इकंलाब) के एक सदस्य ने बीते दिनों नुपुर की हत्या पर एक करोड़ रुपए के इनाम का ऐलान किया था।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग