16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व प्रेमी दे रहा था फोटो लीक करने की धमकी, पुलिस ने नहीं सुनी शिकायत, चली गई मेरी बेटी- पिता ने बयान किया दर्द

मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने 6 महीने पहले पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिता ने दावा किया कि पुलिस ने बेटी से कहा कि अगर व्यक्ति उसे परेशान कर रहा है तो वह उसका नंबर ब्लॉक कर दे। 

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Aug 06, 2025

छात्रा ने आग लगाकर की आत्महत्या (Photo-patrika)

ओडिशा में 15 साल की लड़की की जलकर मौत होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और छात्रा ने आग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, छात्रा ने अपने पूर्व प्रेमी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान होकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पूरा मामला केंद्रपाड़ा जिले का बताया जा रहा है। 12 जुलाई के बाद से यह आग से जलकर आत्महत्या करने का दूसरा मामला है।

प्रेमी कर रहा था ब्लैकमेल

मामले में मृतका के पिता ने कहा कि जब वह घर पर अकेली थी तो उसने खुद को आग लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पिता ने बताया कि वह एक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी और व्यक्ति उसे ब्लैकमेल कर रहा था। 

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने 6 महीने पहले पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिता ने दावा किया कि पुलिस ने बेटी से कहा कि अगर व्यक्ति उसे परेशान कर रहा है तो वह उसका नंबर ब्लॉक कर दे। 

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक

केंद्रपाड़ा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कटारिया घटनास्थल पर पहुंचे और कहा मैंने शव देखा है। उसके पिता ने दावा किया है कि उसने आत्महत्या की है। मामले की जांच की जाएगी। 

पिछले महीने हुई दो घटनाएं

बता दें कि पिछले महीने ऐसी दो घटनाएं हुई है। पुरी जिले में एक 15 वर्षीय लड़की को तीन अज्ञात युवकों ने उस समय आग लगा दी जब वह अपनी एक दोस्त के घर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि लड़की अपनी दोस्त को एक किताब देने जा रही थी।

छात्रा ने स्कूल में लगाई आग

वहीं 12 जुलाई को बालाओसरे स्थित फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा ने एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने के विरोध में परिसर में ही आत्मदाह कर लिया। वह 90 प्रतिशत तक जल गई थी। इसके बाद छात्रा का एम्स में इलाज चल रहा था, जहां छात्रा की मौत हो गई। छात्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने बालासोर कॉलेज में शिक्षा विभाग के प्रमुख सहायक प्रोफेसर समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया।