
नवादा के मंदिरों में तोड़फोड़ (Photo-ANI)
बिहार के नवादा जिले से रविवार को मंदिरों में मूर्तियों तोड़ने का मामला सामने आया है। समाजकंटकों ने नवादा के नगर थाना क्षेत्र के मोती बीघा सूर्य मंदिर के पास दो मंदिरों में भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्तियों को खड़ित कर दिया। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। बिहार चुनाव से पहले आपसी भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
इस घटना की सूचना मिलते ही डीएम रवि प्रकाश, एसपी अभिनव धीमान, डीएसपी हुलास कुमार और एसडीओ अमित अनुराग पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि यह अपराध समजाकंटकों ने प्लान बनाकर किया है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। यह टीम जमीन विवाद सहित अन्य संभावित कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्रशासन ने खंडित मूर्तियों को बदलने के लिए एक पांच सदस्यीय टीम को बनारस भेजा है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द नई मूर्तियां लाकर मंदिरों की पवित्रता बहाल कर दी जाएगी।
पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात को इस घटना को अंजाम दिया गया। इसको लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। घटना को लेकर स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया। नवादा डीएम और एसपी खुद मौके पर मौजूद है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Published on:
27 Jul 2025 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
