
pali
सोजत (पाली)।बेटी की शादी व मकान का मुहूर्त करने हैदराबाद से जैतारण आ रहे स्टील कारोबारी से बस में जहरखुरानी हो गई। बदमाश कीमती सामान से भरा बैग, अंगूठियां सहित जेवर और मोबइल फोन भी ले गए। बस कंडक्टर ने अचेतावस्था में सोजत अस्पताल फिर पाली और यहां से जोधपुर रैफर कर दिया गया। व्यापारी की पहचान जैतारण के आगेवा रोड बेरा भरेत निवासी प्रभुराम (45) पुत्र कानाराम माली के रूप में हुई है।
आते ही लग्न लिखवाने थे, अब अचेत होकर अस्पताल में है
22 अप्रेल को बेटी सुमन की शादी है। 14 अप्रेल को सावा (लग्न) लिखवाने व मकान का मुहूर्त था। वो बुधवार रात नौ बजे जयपुर एयरपोर्ट उतरे। जयपुर से रोडवेज बस से जैतारण के लिए रवाना हुए। रात 11 उनकी अंतिम बार अपने साले रमेश कुमार से बात हुई, तब उन्होंने किशनगढ़ तक पहुंचने की बात बताई थी। उसके बाद फोन बंद हो गया। सुबह तक जब वे नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में किशनगढ़ के लिए रवाना हुए। दोपहर साढ़े तीन बजे उन्हें राजस्थान पत्रिका के जरिए प्रभुराम के पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली। परिजन पाली पहुंचे तथा उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। गुरुवार देर शाम तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
कंडक्टर ने दिखाई सजगता, यात्रियों ने भी रखा संयम
पाली डिपो की बस के कंडक्टर मोहनराम ने ब्यावर के पास प्रभुराम को अचेत अवस्था में उल्टियां करते हुए देखा तो शक हुआ। हाथ में सोने की अंगूठियां भी नदारद थीं। सोजत अस्पताल में डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. देवीसिंह चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली रैफर किया। बस के यात्रियों को भी दो घंटे तक चिकित्सालय के बाहर इंतजार करना पड़ा। अचेत होने के कारण प्रभुराम अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
