30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के बाद अब पंजाब में प्रदूषण की मार, बठिंडा में 372 हुआ

लगातार पराली जलाने से बठिंडा शहर शुक्रवार सुबह धुएं की चादर में छिपा रहा। बठिंडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले दो सप्ताह से 'बहुत खराब' श्रेणी में है।

2 min read
Google source verification
bathinda_air_pollution6.jpg

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर है। केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए तमाम पाबंदियां लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसी बीच अब पंजाब में भी प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। बठिंडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 पर पहुंच गया है। बीते कुछ दिनों से पंजाब और हरियाणा में पराली जलाई जा रही है। माना जा रहा है कि इसी वजह से प्रदूषण बढ़ा है। दिवाली बाद इसके और बढ़ जाने की संभावना जताई जा रही है।


बठिंडा में 372 पर पहुंचा AQI

लगातार पराली जलाने से बठिंडा शहर शुक्रवार सुबह धुएं की चादर में छिपा रहा। बठिंडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले दो सप्ताह से 'बहुत खराब' श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 9 नवंबर को बठिंडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 था, जो बहुत खराब है। इसी तरह 6 नवंबर को शहर में हवा की गुणवत्ता 215 AQI दर्ज की गई, जो फिर से बहुत खराब श्रेणी में है। शहर में AQI 2 नवंबर को खराब क्षेत्र में रहा।

पराली के धुएं ने प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ाया

शहर पराली के धुएं से घिरा हुआ है, जिससे रिहायशी इलाकों के लोगों में स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं। हवा की गुणवत्ता के बारे में हुए शगुन प्रसाद ने कहा कि आज भी बठिंडा के आसमान में पराली के धुएं की चादर दिखाई दे रही है। हवा लगातार जहरीली होती जा रही है और लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बठिंडा में पराली के धुएं ने प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ा दिया है कि इलाके में सुबह की सैर पर निकलना भी मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-राजस्थान सहित कई राज्यों में रातभर से बारिश, प्रदूषण से राहत, AQI 400 से सीधे 100 तक गिरा

सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई फटकार

देशभर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी काफी चिंतिंत है। बीते दिनों शीर्ष कोर्ट ने दिल्ली सरकार सहित उनके पड़ोसी राज्यों को भी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बुधवार को कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हुई पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और एनसीटी दिल्ली के मुख्य सचिवों की बैठक पराली तक सिमट गई।

यह भी पढ़ें- कराची एक्सप्रेस से पाकिस्तान ने भेजा ‘गुजरात’ के लिए दीपावली गिफ्ट, कई घरों में त्योहार की खुशियां हुई दोगुनी

यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन पर लाइव टीवी देखने के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, नई पॉलिसी से महंगे हो जाएंगे मोबाइल


Story Loader