Arunachal Pradesh News: दिपावाली के एक दिन बाद अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में भीषण आगजनी हुई है। इस अगलगी में करीब 700 दुकानें जलकर राख हो गई। इससे करोड़ों रुपए के क्षति की बात सामने आई है।
Arunachal Pradesh News: लोग अभी दिपावली की खुशियां मना ही रहे थे कि एक बड़ी दुर्घटना हो गई। मामला नॉथ ईस्ट स्टेट अरुणाचल प्रदेश का है। जहां दिपावली के एक दिन बाद भीषण आग लगी है। मिली जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में भीषण आग लगने से 700 से अधिक दुकान जलकर खाक हो गई। भीषण अगलगी की यह घटना ईटानगर के नाहरलागुन क्षेत्र से सामने आई है। इस घटना से करोड़ों रुपए के क्षति की बात सामने आई है।
हालांकि अभी तक आग क्यों और कैसे लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। गनीमत यह है कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई ने आगजनी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए इस बड़े हादसे की जानकारी दी। बताया गया कि शुरुआती दो घंटों में केवल 2 दुकानों में आग लगी। लेकिन इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
तेजी से फैली आग ने अपने आगोश में एक-एक कर करीब 700 दुकानों को ले लिया। इससे दुकानों के साथ-साथ वहां रखे सभी सामान भी जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन अग्निशमन विभाग आग फैलने से नहीं रोक सका। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
इस भीषण आगजनी के शिकार हुए कारोबारियों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। दिपावली के मात्र एक दिन बाद हुए इस भीषण हादसे में केवल 700 दुकानें ही नहीं जली, बल्कि 700 परिवार और उन परिवारों के करीब हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। लोगों से प्रशासन से मदद की मांग की है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है।
यह भी पढ़ें - आग का तांडव: खेत सहित मकान में लगी भीषण आग