
Arvind Kejriwal has issued number and email ID For next Chief Minister of Gujarat, can send opinion till 5 pm on November 3
इसी साल गुजरात का विधानसभा चुनाव होना है, जिसका जल्द ही ऐलान हो सकता है। चुनाव की घोषणा के पहले ही सभी राजनीतिक पार्टियां गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं, जिसके तहत रैलियों के साथ ही उम्मीदवारों की घोषणा भी की जा रही है। इसी के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री व AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आपनी पार्टी की ओर से गुजरात के अगले मुख्यमंत्री कैंडिडेट के लिए सर्वे कराने की घोषणा की है, जिसमें सभी लोग मेल व मैसेज सहित अन्य तरीकों के जरिए अपनी राय भेज सकेंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा कि "पूरे गुजरात के अंदर यह महौल यह बन चुका है कि आम आदमी पार्टी की सरकार आ रही है। इसलिए हम गुजरात के लोगों से पूछना चाहते हैं कि आप बताइए की गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कोन होगा?"
सर्वे के लिए केजरीवाल ने जारी किया नंबर व ईमेल ID
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि गुजरात के लोग हमें बताएं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए, जिसके लिए हम एक नंबर व ईमेल ID जारी कर रहे हैं। केजरीवाल कहा कि गुजरात के लोग 6357000360 नंबर व aapnocm@gmail.com ईमेल ID पर अपनी राय 4 तरीकों के जरिए रख सकते हैं, जिसमें SMS, WhatsApp मैसेज, Voice मैसेज और मेल करके 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक अपनी राय भेज सकते हैं। इसके बाद 4 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
केजरीवाल ने गुजरात की BJP सरकार पर जमके साधा निशाना
प्रेस कांफ्रेस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने गुजरात की BJP सरकार पर जमके निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "गुजरात में BJP की 27 साल से सरकार है और इन 27 सालों में इनके पास एक भी काम नहीं है गिनाने के लिए। इनके जो भी बड़े-बड़े नेता रैली करने के लिए आ रहे हैं केवल आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं। हम बार-बार BJP वालों से पूछ रहे हैं कि 27 सालों में क्या किया, लेकिन इनके पास कोई काम बताने के लिए नहीं है।" इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि BJP वालों से पूछा जाता है कि अगले 5 साल में क्या करोगे? जिसका भी इनके पास कोई भी प्लान नहीं है।"
यह भी पढ़ें: गुजरात को फिर मिला बड़ा प्रोजेक्ट, टाटा और एयरबस करेंगे 22 हजार करोड़ का निवेश
Published on:
29 Oct 2022 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
