27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केजरीवाल का LG पर निशाना, लगाया फ्री बिजली बंद कराने की साजिश का आरोप

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी विनय सक्सेना पर हमला बोलते हुए कहा कि राजधानी फ़्री बिजली को बंद करने के लिए साज़िश रची जा रही है। लेकिन हम इनकी साज़िश को कभी सफल नहीं होने देंगे।

2 min read
Google source verification
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय सक्सेना के बीच जारी खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन मुख्यमंत्री और उपराल्यपाल के बीच तनाव की खबरें सामने आती रहती है। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने एक बार फिर एलजी पर निशाना साधा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस बार फ्री बिजली बंद कराने की साजिश का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की जनता के लिए वे हमेशा लड़ते रहेंगे। उन्होंने एलजी से राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए आम आदमी पार्टी सरकार के साथ मिलकर काम करने की अपील की है।

'एलजी साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएँ टूट रही हैं'


दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट पर एलजी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि फिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है। दिल्ली की फ़्री बिजली को बंद करने के लिए साज़िश रची जा रही है। लेकिन हम इनकी साज़िश को कभी सफल नहीं होने देंगे। दिल्ली की जनता के हक़ के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा। एलजी साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएँ टूट रही हैं।

मंत्री आतिशी ने लगाया था आरोप


आपको बता दें कि दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मुख्य सचिव और बिजली सचिव उपराज्यपाल की मिलीभगत से दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली देने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। बिजली विभाग के मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी बिजली कंपनियों के साथ समझौते की साजिश रच रहे हैं और एलजी के निर्देश पर उन्हें लाभ प्रदान कर रहे हैं।

फ्री बिजली बंद कराने की साजिश का आरोप


उन्होंने इस मामले को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा, जिसे बाद विधानसभा में भेज दिया गया। जांच के लिए सार्वजनिक मामलों पर स्थायी समिति है। उन्होंने दावा किया कि यह पूरी साजिश दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली मिलने से रोकने के लिए रची जा रही है।