Asian Games पर पड़ेगा पहलवानों के प्रदर्शन का असर, साक्षी मलिक ने दी खुली चेतावनी, VIDEO
भारतीय कुश्ती महासंघ में मचे दंगल पर आज हरियाणा के सोनीपत में महापंचायत हुई। इस महापंचायत में कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने सरकार को फिर से चेतावनी दी। बजंरग पुनिया ने साफ कहा कि सरकार बृजभूषण को गिरफ्तार करने के मुड में नहीं दिख रही है। 15 जून तक का समय दिया गया है। यदि तब तक गिरफ्तारी नहीं होती है तो फिर से धरना दिया जाएगा। दूसरी ओर साक्षी मलिक ने कहा कि हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा। उन्होंने कहा कि हम लोग रोज कितनी मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं, इसका अंदाजा नहीं है। एशियन गेम्स का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में चीन के हांगझू में होना है।