6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर बोतल से हुआ हमला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

मंत्री पीयूष हजारिका ने कथित हमलावरों को कायर बताया है। साथ ही सख्त परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jun 30, 2025

CM हिमंत सरमा (Photo-IANS)

असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने सोमवार को  आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया। उन्होंने पार्टी पर राज्य में "लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने" का प्रयास करने का आरोप लगाया। इसके बाद प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई। मंत्री पीयूष हजारिका ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर इसको लेकर पोस्ट किया है। 

एक्स पर किया पोस्ट

मंत्री पीयूष हजारिका ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा इस तरह से असम कांग्रेस ने असम में लोकतंत्र को तहस-नहस करने की कोशिश की। आज उनके गुंडों ने असम के मुख्यमंत्री पर बोतलों से हमला किया, कल यही गुंडे ग्रेनेड फेंकेंगे?

हमलावरों को बताया कायर

मंत्री पीयूष हजारिका ने कथित हमलावरों को कायर बताया है। साथ ही सख्त परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी। उन्होंने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई को टैग करते हुए कहा, "इन कायरों को चुनावी और कानूनी दोनों ही तरह से बख्शा नहीं जाएगा।"

बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

वहीं इस कथित घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। भाजपा ने हमले की निंदा की है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि मंत्री पीयूष हजारिका के आरोपों पर कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की निंदा

सोशल मीडिया पर इस घटना की तीखी निंदा की गई, जिसमें कई लोगों ने इसे राजनीतिक हिंसा का उदाहरण बताया। एक यूजर ने लिखा, "मुख्यमंत्री का पद एक संस्थागत सम्मान का प्रतीक है, और इस तरह का व्यवहार निंदनीय है।"

यह भी पढ़ें-तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, जानें क्या रही वजह

एक अन्य यूजर ने लिखा- यह बहुत निंदनीय है... इसी तरह आप और जयंत मल्ला जिस तरह से पत्रकारों के साथ व्यवहार करते हैं वह भी निंदनीय है... राजनीति में सभी को शालीन व्यवहार करना चाहिए.. रंगमंच समाज अक्सर राजनेताओं के व्यवहार का अनुसरण करता है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा- मंत्री जी, जब आपके क्षेत्र में अन्य दलों के नेताओं के साथ भी ऐसा ही होता है, तो आप उस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं? वैसे, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने भाषण के अनुसार आप कब इस्तीफा दे रहे हैं?