नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 07:37:46 am
Prabhanhu Ranjan
Dress code for Assam Secretariat: असम सरकार ने सचिवालय कर्मियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। इस ड्रेस कोड के अनुसार अब सचिवालय में जींस, टी-शर्ट, लेगिंग पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है।
Dress code for Assam Secretariat: असम सरकार ने दिसपुर में राज्य सचिवालय परिसर में काम करने वाले अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक ड्रेस कोड जारी किया है। कार्यालय के एक आदेश के अनुसार नए ड्रेस कोड ने सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों के जींस, टी-शर्ट और लेगिंग पहनने पर रोक लगा दी है। अब से उन्हें कार्यालय समय के दौरान अनिवार्य रूप से औपचारिक पोशाक पहननी होगी।