scriptAssam: Dress code issued for Secretariat personnel, ban on jeans, T-shirt, leggings | असमः सचिवालय कर्मियों के लिए ड्रेस कोड जारी, जींस, टी-शर्ट और लेगिंग पहनकर ऑफिस आने पर लगी रोक | Patrika News

असमः सचिवालय कर्मियों के लिए ड्रेस कोड जारी, जींस, टी-शर्ट और लेगिंग पहनकर ऑफिस आने पर लगी रोक

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 07:37:46 am

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Dress code for Assam Secretariat: असम सरकार ने सचिवालय कर्मियों के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। इस ड्रेस कोड के अनुसार अब सचिवालय में जींस, टी-शर्ट, लेगिंग पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है।

govt_employee.jpg
Assam: Dress code issued for Secretariat personnel, ban on jeans, T-shirt, leggings

Dress code for Assam Secretariat: असम सरकार ने दिसपुर में राज्य सचिवालय परिसर में काम करने वाले अपने सभी कर्मचारियों के लिए एक ड्रेस कोड जारी किया है। कार्यालय के एक आदेश के अनुसार नए ड्रेस कोड ने सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों के जींस, टी-शर्ट और लेगिंग पहनने पर रोक लगा दी है। अब से उन्हें कार्यालय समय के दौरान अनिवार्य रूप से औपचारिक पोशाक पहननी होगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.