
Assam TMC President Resign: असम तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा (Ripun Bora) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया है। उन्होंने दावा किया है कि पूर्वोत्तर राज्य के लोग इसे पंश्चिम बंगाल की क्षेत्रीय पार्टी मानते है और इसे अपना मानने को तैयार नहीं है।
“सुझावों को नहीं किया लागू”
रिपुन बोरा ने पत्र में कहा कि उन्होंने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को असम में टीएमसी (TMC) को स्वीकार्य बनाने के लिए कई सुझाव दिए थे, लेकिन उन सुझावों को लागू नहीं किया गया। बोरा ने पत्र में लिखा कि असम में टीएमसी में काफी संभावनाएं है, लेकिन कई मुद्दों ने हमारी प्रगति में बाधा डाली है। जिसमें टीएमसी को पंश्चिम बंगाल की क्षेत्रीय पार्टी के रूप में माना जाना भी शामिल है।
ममता पर फोड़ा ठीकरा
रिपुन बोरा ने दावा किया कि उन्होंने टीएमसी के राष्ट्रीय स्तर पर एक असमिया नेता की आवश्यकता, इसके साथ ही कोलकाता के टॉलीगंज में भारत रत्न डॉ भूपेन हजारिका के आवास को एक विरासत स्थल घोषित करने व कूचबिहार में मधुपुर सत्र को एक सांस्कृतिक केंद्र में परिवर्तित करने का सुझाव दिया था, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।
बोरा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में इन चिंताओं को दूर करने के लिए आपसे और ममता दीदी से मिलने का समय लेने की कई बार कोशिश की, लेकिन मैं असफल रहा। बोरा ने कहा कि उन्होंने असम टीएमसी के राज्य अध्यक्ष के रूप में दो साल से अधिक समय तक काम किया है और इस दौरान उन्होंने प्रदेश भर के लोगों के साथ व्यापक रूप से बातचीत की है। बोरा ने कहा कि इन चुनौतियों और उचित समाधान की कमी के मद्देनजर मैंने यह कड़ा फैसला लिया है कि मैं खुद को टीएमसी से अलग करता हूं।
Updated on:
02 Sept 2024 11:02 am
Published on:
01 Sept 2024 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
