Atal Bihari Vajpayee's Birth Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी के पकिस्तान पर किए गए यादगार कमेंट्स
नई दिल्लीPublished: Dec 24, 2021 04:05:27 pm
Atal Bihari Vajpayee's Birth Anniversary. अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर बल्कि एक कवि के रूप में भी काफी लोकप्रिय हैं। उनकी कलम में ऐसी धार थी, जिससे दुश्मनों को भी करारा जवाब मिल जाता था। उन्होंने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए कई बार अपनी कविताओं से ऐसी चेतावनी दी कि पाकिस्तान के होश ठिकाने आ ही गए।


Atal Bihari Vajpayee's Birth Anniversary: Quotes on pakistan
नई दिल्ली। Atal Bihari Vajpayee's Birth Anniversary. 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस मनाया जाता है, लेकिन भारत में 25 दिसंबर के मायने अलग हैं। दरअसल, इस दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती मनाई जाती है। अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर बल्कि एक कवि के रूप में भी काफी लोकप्रिय हैं। उनकी कलम में ऐसी धार थी, जिससे दुश्मनों को भी करारा जवाब मिल जाता था। उन्होंने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए कई बार अपनी कविताओं से ऐसी चेतावनी दी कि पाकिस्तान के होश तो ठिकाने आ ही गए। वहीं लोग आज भी उन कविताओं को खूब चाव से पढ़ते हैं। अटल जी ने पाकिस्तान पर कई दफा ऐसा हमला किया जिसे आज भी लोग याद करते हैं। आज हम अटल जी की कुछ ऐसी ही कविताओं और बयानों की बात करेंगे।