29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात चुनाव से पहले ATS की बड़ी कार्रवाई: 150 ठिकानों पर छापा, 65 लोग गिरफ्तार

गुजरात आतंकवाद निरोध दस्ते ने जीएसटी विभाग के साथ मिलकर सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे लगभग 13 जिलों में 150 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान अलग-अलग जिलों से 61 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
gujarat ats

gujarat ats

गुजरात चुनाव की तैयारियां के बीच आतंकवाद निरोध दस्ते (ATS) ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य के 13 जिलों में 150 से भी ज्‍यादा ठिकानों पर एटीएस की छापेमारी चल रही है। गुजरात एटीएस ने जीएसटी विभाग के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विदेशों से पैसा भारत लाने पर कर चोरी और फर्जी बिलों के नाम पर धन के लेन-देन को लेकर यह जांच की जा रही थी। गुजरात में जीएसटी चोरी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने की कोशिशों के चलते एटीएस और जीएसटी विभाग ने अब तक 65 लोगों को गिरफ्तार किया है। आशंका है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के तार पीएफआई और हवाला रैकेट से जुड़े हुए हैं।


एटीएस और जीएसटी विभाग की यह कार्रवाई 11-12 नवंबर की रात को हुई है। इनकम टैक्स विभाग ने भी गुजरात के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। आईटी डिपार्टमेंट के राजकोट, भुज और गांधीधाम में कई बड़े बिजनेस हाउसों से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी से हड़कंप मच गया था। ये छापेमारी रीयल स्टेट और फाइनेंस ब्रोकर के बिजनेस से जुड़े लोगों के यहां हुई थी।


देश विरोधी गतिविधि को रोकने के लिए गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीते रात से 13 जिलों के 150 ठिकानों पर गुजरात एटीएस की रेड चल रही है। इस कार्रवाई में 65 लोगों को गुजरात एटीएस की तरफ से गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया गया है कि अहमदाबाद, भरूच, सूरत, भावनगर और जामनगर में छापेमारी जारी है।


गुजरात में विधानसभा चुनाव का ऐलान भी हो चुका है। रज्य में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होना है। ऐसे समय में एटीएस, जीएसटी विभाग और इनकम टैक्स की छापेमारी से राज्य में हलचल मची हुई है। इस तरह की छापेमारी अवैध धन के उपयोग की आशंका को रोकने के लिए की जा रही है।