
August 2024 Holidays List: अगस्त के महीने में छुट्टियों की भरमार हैं। अगस्त में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ रहे हैं जिस वजह से उन दिनों सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जुलाई का महीना समाप्त होने वाला है, इसलिए अभी भी समय है अपने अटके हुए काम निपटा लें। अगस्त में लंबी छुट्टियाँ होने वाली हैं। अगस्त में दो शनिवार के अलावा स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का त्योहार भी पड़ेगा। इस दौरान बैंक और अन्य सभी सरकारी विभाग बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि अगस्त में किन-किन दिनों सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।
अगस्त के महीने में 4 रविवार के अलावा 5 शनिवार भी पड़ रहे हैं, इस कारण कई सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके साथ ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence day) है, 19 अगस्त को रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2024) है और 26 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) का पर्व मनाया जाएगा। इनके अलावा 9 अगस्त को नागपंचमी, जनजातीय दिवस भी है। इस दिन भी कुछ राज्यों में सार्वजनिक छुट्टियाँ रहेगी।
माह के पहले सप्ताह में, 4 अगस्त को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद, 10 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए इस दिन भी बैंक बंद रहेगा। अगस्त के दूसरे सप्ताह में, 11 अगस्त को रविवार होने की वजह से बैंक और विभिन्न सरकारी विभाग बंद रहेंगे। इसके बाद, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है, इस दिन भी बैंक और सभी सरकारी विभाग बंद रहेंगे।
तीसरे सप्ताह में 18 अगस्त को रविवार है, इसलिए बैंक बंद रहेगा। 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है, इसलिए उस दिन भी बैंक बंद रहेगा। आप बैंक के काम पहले ही निपटा सकते हैं। 24 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अगले दिन, 25 अगस्त को रविवार की छुट्टी होगी। 26 अगस्त को जन्माष्टमी है, जिससे इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। कुल मिलाकर, अगस्त में 9 छुट्टियां होंगी, यानी 30 दिनों में 9 दिन बैंक बंद रहेगा। इसलिए अपने बैंक के काम पहले ही निपटा लें।
Updated on:
22 Jul 2024 06:29 pm
Published on:
21 Jul 2024 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
