23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात को Rail अंडरपास में लॉक हुई Automatic कार, पानी में डूबकर बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत

पिछले तीन दिन से फरीदाबाद सहित पूरे एनसीआर में भारी बारिश हो रही है, जिससे शहर भर में भारी जलभराव हो गया है। कई इलाके नदियों में तब्दील हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में आधी रात को जलभराव में एक xuv डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने xuv सवारों को चेतावनी भी दी थी लेकिन वह नहीं माने। अंडरपास में वह करीब 12 फीट पानी के अंदर चले गई। गाड़ी के आसपास अचानक पानी जमा होने से गाड़ी का दरवाजा पूरी तरह से लॉक हो गया। इसके बाद पूरी गाड़ी पानी में उतरती चली गई। इसके कारण गाड़ी में सवार किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और फिर दोनों कार सवार की पानी में डूबकर मौत हो गई। शुक्रवार-शनिवार रात दो बजे की इस घटना में पुलिस के काफी प्रयास के बावजूद, रात में केवल एक ही शव बरामद किया जा सका था, जबकि दूसरा शव सुबह बरामद किया गया। मृतक में एक एचडीएफसी बैंक की गुरुग्राम शाखा में प्रबंधक था और दूसरा कैशियर। यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात को हुई जब पीड़ित पुण्याश्रय शर्मा (48) और विराज (26) गुरुग्राम से ग्रेटर फरीदाबाद स्थित अपने घर लौट रहे थे।

तीन दिन की बारिश से बेहाल हुआ शहर

बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास सहित शहर के दोनों अंडरपास जलमग्न हैं, जिसके कारण पुलिस ने अंडरपास में लोगों का प्रवेश बंद कर दिया है। पुलिस ने इन कार सवारों को अंडरपास में जाने से रोकने के लिए संकेत दिए थे, लेकिन इसके बाद भी एसयूवी नहीं रुका। पिछले तीन दिन से फरीदाबाद सहित पूरे एनसीआर में भारी बारिश हो रही है, जिससे शहर भर में भारी जलभराव हो गया है। कई इलाके नदियों में तब्दील हो गए हैं।

अंधेरे के कारण भी नहीं दिखा पानी

दुर्घटना अंधेरे और भीषण जलभराव के कारण हुई, जिसकी गहराई का उन लोगों को पता नहीं चला। उन लोगों ने गाड़ी से निकलने की बहुत कोशिश की। इन कोशिशों के बावजूद वे समय रहते बाहर नहीं निकल पाए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने बाद में दम तोड़ दिया। भारी बारिश ने पूरे फरीदाबाद में कनेक्टिविटी को बुरी तरह प्रभावित किया है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार मौसम की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।

चेतावनी को किया नजरअंदाज

पुलिस ने इस घटनाक्रम को लेकर बताया कि शुक्रवार को बारिश से अंडरपास में बहुत ज्यादा पानी भर गया था। ऐसे में सभी वाहनों को प्रवेश से रोका जा रहा था। करीब 11:50 बजे एक एसयूवी 700 सभी चेतावनियों को नजरअंदाज अंडरपास में घुस गई। इसके बाद दुर्घटना घटित हो गई। कार अंडरपास में अपनी गति से घुसी और तुरंत ही वह गहरे पानी में चली गई। राह​गीरों से मदद की अपली की लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस घटना में विराज की मौके पर ही मौत हो गई थी और पुण्याश्रय शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।

पुलिस ने नहीं लगाई बैरिकेडिंग

हरियाणा पुलिस भले ही चेतावनी का दावा कर रही हो लेकिन इतना जलभराव होने के बावजूद कोई बैरिकेडिंग पुलिस ने नहीं की थी। बैरिकेडिंग होती तो शायद यह घटनाक्रम नहीं होता। हांलाकि उस क्षेत्र के थानाधिकारी का कहना है कि अंडरपास पर सावधानी को बोर्ड लगाया गया है। पुलिस ने भी उन्हें माना किया था लेकिन वह जबरन कार ले अंडरपास में घुस गए। ज्यादा पानी की वजह से वह बंद होकर लॉक हो गई। इसकी वजह से ही गाड़ी में पानी भरने से दोनों की मौत हो गई।