28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुश्किल में पड़े बाबा बागेश्वर! लोगों ने की FIR दर्ज कराने की मांग, जानिए पूरा मामला

Baba Bageshwar is in trouble: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने रावण को लेकर किए गए टिप्पणी के बाद मुश्किलों में पड़ते नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
 Baba Bageshwar is in trouble People demanded to register FIR

अक्सर भक्तों की समस्याओं को बताकर लोगों को अपना फैन बना चुके बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं। इसके पीछे कारण है उनका एक बयान। अपने प्रवचन के दौरान उन्होंने रावण पर अपमानजनक टिप्पणी की। इसके बाद लंकेश भक्त मंडल धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मानहानि का केस करेगा। बता दें कि इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री को बिहार में मामूली ही सही लेकिन कानूनी विवाद में फंस गए थे।

धीरेंद्र शास्त्री धर्म के व्यवसायी हैं

धीरेंद्र शास्त्री के बयान का विरोध करते हुए मंडल के संयोजक एडवोकेट ओमवीर सारस्वत ने कहा कि वह धर्म के व्यवसायी हैं, 10 से 15 लाख रुपए लेकर प्रवचन करते हैं। ऐसे व्यक्ति कभी भगवान के भक्त अथवा संत नहीं हो सकते हैं। रावण का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्होंने प्रकांड विद्वान रावण की तुलना सनातन धर्म का विरोध करने वालों से की है।

पहले भी कानूनी कार्रवाई का सामना कर चुके हैं शास्त्री

बता दें कि इससे पहले भी बाबा बागेश्वर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा गया था। दरअसल, इस साल जब वह पटना में प्रवचन करने के लिए आए थे। उस वक्त एयरपोर्ट से सभास्थल तक जाते समय उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहना था। इसके पर किसी ने उनकी शिकायत पुलिस से कर दी थी, जिस पर उन्हें फाइन भरना पड़ गया था।

वहीं, मध्य प्रदेश में उनके छोटे भाई पर एक दलित व्यक्ति के शादी में जाकर तोड़फोड़ और अवैध हथियार लहराने का आरोप लग चुका है।

ये भी पढ़ें: राहुल के सवाल पर नड्डा का पलटवार, पूछा 2004- 2014 तक कितने OBC सचिव थे?