11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन के CM फेस? पप्पू यादव बोले- ये हमारी परिपाटी नहीं

पप्पू यादव ने कहा कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anish Shekhar

Mar 10, 2025

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने रविवार को बेगूसराय में मीडिया से बातचीत के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा दावा किया। पप्पू यादव ने स्पष्ट कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव कांग्रेस के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला लिया जाएगा। महागठबंधन में मुख्यमंत्री के उम्मीदवार पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा कि इस मुद्दे पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और सभी नेताओं के बीच चर्चा के बाद ही यह तय किया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा।

मुख्यमंत्री कौन बनेगा?

पप्पू यादव ने कहा कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा, यह बाद में तय होगा। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू जी, माले और प्रियंका गांधी जैसे नेता इस पर चर्चा करेंगे और चुनाव के बाद तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। पप्पू यादव ने महागठबंधन में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के चेहरा घोषित करने पर भी सवाल उठाए और कहा कि मैं नहीं समझता कि महागठबंधन में किसी को भी नेता घोषित कर चुनाव लड़ने की परिपाटी रही है। गठबंधन में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होगी और चुनाव में उसकी बड़ी भूमिका रहेगी। बिहार में हाल ही में हुए बागेश्वर बाबा के दौरे पर पप्पू यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने 51,389 शिक्षकों को दिया अपॉइंटमेंट लेटर तो आरक्षण की मांग को लेकर धरने पर बैठे तेजस्वी

बागेश्वर बाबा को बताया नटवरलाल

पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे बाबाओं पर प्रतिबंध लगना चाहिए। बागेश्वर बाबा दुनिया का सबसे बड़ा फ्रॉड और नटवरलाल है, उसकी जगह जेल में होनी चाहिए। पप्पू यादव ने यह भी आरोप लगाया कि यह बाबा लोगों को धोखा दे रहे हैं और ऐसे तत्वों को समाज में किसी भी प्रकार का सम्मान नहीं मिलना चाहिए। बेगूसराय शहर के पावर हाउस चौक पर अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पप्पू यादव ने यह बयान दिया। इस दौरान उन्होंने बिहार की राजनीति और चुनावी रणनीतियों पर भी अपने विचार रखे। पप्पू यादव ने सर्वे पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सर्वे का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि उसने तो पहले ही एनडीए की सरकार बना दी और तेजस्वी को मुख्यमंत्री का दावेदार बता दिया। पप्पू यादव ने दावा किया कि नीतीश कुमार को बीजेपी से बचाने के लिए यह सब खेल रचा जा रहा है।