1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी पर बोले रामदेव, पतंजलि नहीं करता झूठा प्रचार, दोषी हूं तो मृत्युदंड दो

Yog Guru Baba Ramdev commented on Supereme Court: सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि अगर वह झूठा प्रचार करते हैं तो उनपर 1000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाए और अगर हम झूठे नहीं हैं तो जो झूठा प्रचार कर रहे हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
baba_ramdev.jpg

Baba Ramdev Said, ready for penalty of death if i am guilty : सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद कंपनी पर सख्ती बरतते हुए सोमवार को यह कहा था कि कंपनी एलोपैथी और आधुनिक चिकित्सका प्रणालियों को लेकर भ्रामक दावे या दुष्प्रचार न करे। कोर्ट ने यह भी कहा था कि पतंजलि इसका उल्लंघन करती है तो इसे गंभीर माना जाएगा। कोर्ट ने चेतावनी दी और कहा कि खास बीमारी को ठीक करने के बारे में झूठा दावा किया गया तो ऐसे हर उत्पाद पर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद इसपर बाबा रामदेव का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि कुछ डॉक्टरों का एक समूह है जो योग और आयुर्वेद के खिलाफ लगातार प्रचार करता रहता है। उन्होंने फिर से दावा किया कि अगर हम झूठे हैं तो हमपर 1,000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाए। अगर हमने गलती की तो हम मृत्युदंड के लिए भी तैयार हैं।

आईएमए की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने की थी टिप्पणी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की याचिका की सुनवाई करते हुए सोमवार को जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा था कि पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन तत्काल बंद करने होंगे, इसके उल्लंघन को हम गंभीर मानेंगे।

अगर हम दोषी हैं तो मृत्युदंड के तैयार: रामदेव

योग गुरु स्वामी रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहा कि अगर आप गलत प्रचार करेंगे तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा। हम SC का सम्मान करते हैं लेकिन हम कोई गलत प्रचार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम झूठे हैं तो हम पर 1000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाए और हम तो मृत्युदंड के लिए भी तैयार हैं लेकिन अगर हम झूठे नहीं हैं तो उन लोगों को दंडित किया जाए तो वास्तव में झूठा प्रचार कर रहे हैं। पिछले 5 वर्षों से रामदेव और पतंजलि को निशाना बनाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को लगाई फटकार, कहा- भ्रामक विज्ञापन राेकें अन्यथा 1 करोड़ रुपये का लगाएंगे जुर्माना