1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार्टर्ड प्लेन, रनवे पर भीड़… बागेश्वर बाबा की विदाई पर विवाद शुरू, राजद ने काबुल के तालिबान राज की दिलाई याद

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri BIhar: बिहार में पांच दिन और चार रात बीता कर बागेश्वर बालाजी धाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार की रात चार्टर्ड फ्लाइट से वापस खुजराहो लौट गए। लेकिन उनकी विदाई के दौरान कुछ ऐसा कि अभ इस पर सियासत गरमा गई है।  

2 min read
Google source verification
चार्टर्ड प्लेन, रनवे पर भीड़... बागेश्वर बाबा की विदाई पर विवाद शुरू,

चार्टर्ड प्लेन, रनवे पर भीड़... बागेश्वर बाबा की विदाई पर विवाद शुरू

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri BIhar: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री बिहार से रवाना हो चुके हैं। पटना के नौबतपुर में पांच दिवसीय हनुमंत कथा संपन्न होने के बाद वो चार्टर्ड प्लेन से रवाना हुए। उनकी विदाई में पटना एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ जुटी। बड़ी संख्या में लोग रनवे तक आ पहुंचे थे। बाबा की विदाई के दौरान एयरपोर्ट पर जो अफरातफरी मची उसे लेकर एयरपोर्ट प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही इस मामले में अब सिसायत भी गरमाने लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के साथ-साथ राजद ने भी इस मसले पर हमला बोला है। जदयू ने बाबा के चार्टर्ड प्लेन पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक संत के पास करोड़ों रुपए का चार्टर्ड प्लेन कहां से आया?



राजद ने तालिबान राज से जोड़ा मामला

दूसरी ओर रनवे पर जुटी लोगों की भीड़ को राजद ने अफगानिस्तान के तालिबान राज की घटना से जोड़ दिया है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान जैसा नजारा देखने को मिला। उन्होंने यह भी कहा कि पटना एयरपोर्ट पर बुधवार शाम जो कुछ हुआ उस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय और विमानन मंत्रालय को जवाब देना चाहिए। साथ ही दोषियों पर एक्शन लेना चाहिए।

संत के पास चार्टर्ड प्लेन कहा से आयाः जदयू

इधर जदयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर मची भगदड़ को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जांच की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि एक संत के पास चार्टर्ड प्लेन कहां से आया यह बीजेपी को बताना चाहिए। नीरज कुमार ने कहा कि इस तरह नियमों की धज्जियां उड़ाना ठीक नहीं है।


भाजपा विधायक ने कहा- सफलता से घबराएं विरोधी

दूसरी ओर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि पटना में बाबा के कार्यक्रम को मिली अपार सफलता से महागठबंधन बौरा गई है। अब ये लोग बाबा के कार्यक्रम की गड़बड़ियां तलाशने में जुटे हैं। रनवे पर लोगों के आने की घटना पर भाजपा विधायक ने कहा कि ऐसा पहले भी होता आया है। कई बार नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम भी रनवे तक पहुंचा है।

लोजपा नेता हुलास पांडेय बाबा के साथ गए

मालूम हो कि बिहार में पांच दिन और चार रात बीता कर बागेश्वर बालाजी धाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार की रात करीब 9.00 बजे चार्टर्ड फ्लाइट से वापस खुजराहो के लिए लौट गए।

इस दौरान बागेश्वर बाबा के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कद्दावर नेता हुलास पांडेय भी साथ गए। पूर्व विधान परिषद सदस्य और लोजपा नेता हुलास पांडेय चार्टर्ड फ्लाइट में बाबा के बगल वाली सीट पर बैठे दिखे। बाबा जिस प्लेन से वो गए हैं, वह प्लेन रेड बर्ड नामक एवियेशन कंपनी की थी।

यह भी पढ़ें - एक दिन में हीरो से 'विलेन' बने धीरेंद्र शास्त्री, जानिए ऐसा क्या कर गए बागेश्वर धाम वाले बाबा?