28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bagless Day: साल में 10 दिन अब बगैर बस्ते के भी स्कूल जाएंगे बच्चे, ‘बैगलेस डे’ की गाइडलाइन जारी

Bagless Day: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए "बैगलेस डे" की गाइडलाइन जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification

Bagless Day: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए "बैगलेस डे" की गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के अनुसार, वर्ष में किसी भी समय 10 बैगलेस डे रखे जाएंगे, जिसमें विद्यार्थियों को बिना स्कूल बैग के स्कूल आना होगा।

गाइडलाइन के मुख्य बिंदु

प्रयोगात्मक और तनावमुक्त

विद्यार्थियों को वर्ष में 10 दिन बिना स्कूल बैग के स्कूल आना होगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई को आनंददायक, प्रयोगात्मक और तनावमुक्त बनाना है।

वोकेशनल एक्सपर्ट्स के साथ इंटर्नशिप

बैगलेस डे के दौरान, विद्यार्थियों को स्थानीय वोकेशनल एक्सपर्ट्स जैसे बढ़ई, माली, कुम्हार आदि के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इससे विद्यार्थियों को विभिन्न व्यावहारिक कौशल सीखने और उनकी महत्व को समझने का अवसर मिलेगा।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद

एनसीईआरटी की 2020 में पेश नई शिक्षा नीति में इस प्रस्ताव को शामिल किया गया था। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देना और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है।

व्यावहारिक और जीवन कौशल सीखने का अवसर

बैगलेस डे की यह पहल विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक और जीवन कौशल सीखने का अवसर प्रदान करेगी। यह कदम विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ उन्हें व्यावसायिक जीवन की तैयारी में भी मदद करेगा।

यह भी पढ़ें- हर जगह दिल्ली जैसे हालात! कहीं बेसमेंट में चल रही क्लास तो कहीं बना रखी है पार्किंग, सुरक्षा के इंतजाम नहीं

यह भी पढ़ें- आम जनता को एक साथ 3 बड़े झटके! ओल्ड पेंशन स्कीम, इनकम टैक्स और सोना खरीदने वालों के लिए बुरी खबर

यह भी पढ़ें- Income Tax Slabs: आयकर में 17 हजार 500 रुपए का होगा फायदा, जानिए कौन से कागजात पर मिलेगी छूट