
Bagless Day: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए "बैगलेस डे" की गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के अनुसार, वर्ष में किसी भी समय 10 बैगलेस डे रखे जाएंगे, जिसमें विद्यार्थियों को बिना स्कूल बैग के स्कूल आना होगा।
विद्यार्थियों को वर्ष में 10 दिन बिना स्कूल बैग के स्कूल आना होगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई को आनंददायक, प्रयोगात्मक और तनावमुक्त बनाना है।
बैगलेस डे के दौरान, विद्यार्थियों को स्थानीय वोकेशनल एक्सपर्ट्स जैसे बढ़ई, माली, कुम्हार आदि के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इससे विद्यार्थियों को विभिन्न व्यावहारिक कौशल सीखने और उनकी महत्व को समझने का अवसर मिलेगा।
एनसीईआरटी की 2020 में पेश नई शिक्षा नीति में इस प्रस्ताव को शामिल किया गया था। नई शिक्षा नीति का उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देना और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है।
बैगलेस डे की यह पहल विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक और जीवन कौशल सीखने का अवसर प्रदान करेगी। यह कदम विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ उन्हें व्यावसायिक जीवन की तैयारी में भी मदद करेगा।
Published on:
30 Jul 2024 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
