7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vinesh पर लगाए गए आरोपों को लेकर बजरंग पूनिया ने किया पलटवार, बृजभूषण सिंह को लेकर कही ये बात

रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस (Congress) ज्वाइन कर ली है। कांग्रेस में शामिल होने पर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat)  पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह ने निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification

Bajrang Punia: रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस (Congress) ज्वाइन कर ली है। कांग्रेस में शामिल होने पर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह ने निशाना साधा है। बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि क्या यह सच नहीं है कि बजरंग बिना ट्रायल के एशियाई खेलों में गए? मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कुश्ती के विशेषज्ञ हैं। मैं विनेश से पूछना चाहता हूं कि क्या वह खिलाड़ी हैं? क्या आप एक दिन में 2 भार वर्गों में ट्रायल दे सकते हैं? क्या वेट-इन के बाद 5 घंटे तक ट्रायल रोका जा सकता है? आपने कुश्ती नहीं जीती, आप धोखे से वहां गए थे।

बजरंग ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने बृज भूषण सिंह पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी देश के प्रति मानसिकता को उजागर करती है। यह विनेश का पदक नहीं था, ये 140 करोड़ भारतीयों का मेडल था और वह उसके नुकसान पर खुश हो रहे है। सिंह पर निशाना साधते हुए बजरंग पूनिया ने कहा कि जिन लोगों ने विनेश की अयोग्यता का जश्न मनाया, क्या वे देशभक्त हैं? हम बचपन से देश के लिए लड़ रहे हैं और वे हमें देशभक्ति सिखाने की हिम्मत करते हैं। वे लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे हैं।

कांग्रेस ने जारी की पहली सूची

बता दें कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों को लेकर 31 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट को अपना प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें-Haryana Election: हरियाणा का किला कैसे फतह करेगी बीजेपी? सामने है पहाड़ जैसी चुनौतियां