
बालाकोट एयर स्ट्राइक के दिन पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित को आतंकियों ने गोलियों से भूना
कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग का खेल खत्म नहीं हो रहा है। पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर टारगेट किलिंग को अंजाम दिया। पुलवामा में आतंकियों ने रविवार को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा पर गोलियों की बौछार कर दी। मौके पर उपस्थित लोगों ने आनन-फानन संजय शर्मा को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने संजय शर्मा मृत घोषित कर दिया। हमला कर आंतकी मौके से फरार हो गए। सूचना पर कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची। कश्मीर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, मृतक संजय शर्मा बैंक में सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात थे। पुलिस बताया कि, मृतक नागरिक अचन गांव के काशीनाथ पंडित के बेटे संजय पंडित हैं। एक बात और गौर करने की है कि, आज ही के दिन भारत की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की गई थी। पुलवामा हमला बदले के तौर पर देखा जाता है।
हम जल्द ही आतंकवादियों को पकड़ लेंगे : कश्मीर DIG रईस अहमद
कश्मीर DIG रईस अहमद ने इस बारे में बताया कि, आज सुबह करीब 10.30 बजे आतंकवादी हमला सामने आया। अल्पसंख्यक संजय शर्मा अपनी पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे तभी उनपर हमला हुआ। अभी तक हमें जो भी साक्ष्य मिले हैं उनके आधार पर हम कार्रवाई कर रहे हैं। हम जल्द ही आतंकवादियों को पकड़ लेंगे।
शुक्रवार को पूर्व पंच आसिफ अली पर हमला
अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके के हसनपोरा तवेला में शुक्रवार रात को पूर्व पंच आसिफ अली गनेई जब नमाज पढ़कर लौट रहे थे तो आतंकियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायलावस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आतंकी मौके से भाग निकले। आसिफ अली गनेई के पिता अली मोहम्मद गनेई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। 29 जनवरी 2022 की हत्या कर दी थी। सूत्र बताते हैं कि, पिता की हत्या के बाद आसिफ अली गनेई ने पंच के पद से इस्तीफा दे दिया था। इन दिनों वह गांव में ही रह रहा है।
BJP सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में नाकाम : महबूबा मुफ्ती
अनंतनाग में PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहाकि, इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। ऐसी हरकतों से केवल एक पार्टी के एजेंडे को फायदा होता है। BJP की सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में नाकाम हो गई है। जब भी ऐसे हादसे होते हैं तब वो इसका नाजायज फायदा उठाते हैं कि देखो मुसलमान कैसे हैं?
Updated on:
26 Feb 2023 01:59 pm
Published on:
26 Feb 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
ट्रेंडिंग
