
बालासोर रेल हादसा : डाउन लाइन को ठीक करने का काम हुआ पूरा
Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में में करीब 1100 घायल हो गए। तीन ट्रेनों की टक्कर से बालासोर में कई बोगियां बेपटरी हो गई थी। हादसे के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन शनिवार को पूरा हो गया था। जबकि ट्रैक को क्लियर कराने का काम युद्ध स्तर से अभी जारी है। इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बालासोर में डाउन लाइन को ठीक करने का काम पूरा हो गया है। अब अप लाइन को दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है। मालूम हो कि बालासोर हादसे के बाद इस लाइन पर करीब 40 घंटे से ट्रेनों का परिचालन बंद है। इस कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया तो कई के रूट में बदलाव किया गया है।
रविवार दोपहर 12.05 से डाउन लाइन क्लियर
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बालासोर हादसे के बाद ट्रैक क्लियर कराने का काम युद्ध स्तर से जारी है। करीब 1000 मजदूर, 7 पोकलेन मशीन, 5 जेसीबी, दो बड़ी क्रेन बोगियों को ट्रैक से हटाने के काम में जुटी है। रविवार दोपहर 12.05 बजे तक डाउन लाइन को ठीक करने का काम पूरा कर लिया गया है।
हॉस्पिटल में घायल यात्रियों से मिलने पहुंचे रेल मंत्री
इधर रविवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बालासोर ट्रेन हादसे में घायल यात्रियों से मिलने भद्रक के सरकारी अस्पताल पहुंचे। वहां घायल यात्रियों से मुलाकात के बाद केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भद्रक के सरकारी अस्पताल में करीब-करीब सभी मरीजों की अपने परिवार से बातचीत हो चुकी है। मैं भद्रक मेडिकल के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों का धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होंने मरीजों की बहुत अच्छे से सेवा की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक, दिए जरूरी निर्देश
दूसरी ओर रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी ओडिशा पहुंचे। उन्होंने भुवनेश्वर एम्स में बालासोर ट्रेन हादसे में घायल लोगों के इलाज के संबंध में वरिष्ठ डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रेल दुर्घटना में जख्मी लोगों को उत्तम उपचार मिल पाए इसके लिए दिल्ली AIIMS के नेतृत्व में सभी अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों को लेकर वायुसेना के विशेष विमान द्वारा एक टीम भुवनेश्वर पहुंची है। इस टीम के साथ आधुनिक उपकरण भी हैं ताकि इलाज में सहायता हो सके।
विशेषज्ञों डॉक्टरों की टीम पहुंची ओडिशा
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि घायलों को अच्छा इलाज मिले, उसके लिए दिल्ली AIIMS, RML अस्पताल सभी जगह से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम एयर फोर्स के विशेष विमान द्वारा आधुनिक उपकरण और चिकित्सा के साथ यहां पहुंच चुकी है। मालूम हो कि इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी भी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे थे। उन्होंने हॉस्पिटल में घायल यात्रियों से मुलाकात के बाद जरूरी निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें - Balasore Train Accident: रेल हादसे पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से किए 9 सवाल
Published on:
04 Jun 2023 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
