30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश में NCP नेता को गोली मारने के मामले में एक महिला गिरफ्तार, पार्टी के साथ ही कर रही थी काम

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में सोमवार को छात्र नेता मोहम्मद मोतालेब सिकदर को गोली मारी गई थी। इस मामले में अब पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। इसी महिला के घर में सिकदर को गोली मारी गई थी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Dec 23, 2025

NCP leader Mohammad Motaleb Sikdar

एनसीपी नेता मोहम्मद मोतालेब सिकदर (फोटो- ममता पैन्यूली काले एक्स पोस्ट)

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के छात्र नेता मोहम्मद मोतालेब सिकदर को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। स्थानीय मीडिया ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी है। सिकदर NCP के खुलना डिवीजन के प्रमुख है और 'NCP श्रमिक शक्ति नामक संघ के मुख्य आयोजक हैं। अज्ञात बदमाशों ने सोमवार को खुलना शहर के सोनाडांगा इलाके में स्थित सिकदर के घर में घुसकर उसे गोली मार दी थी।

उस्मान हादी की मौत के बाद सिकदर को मारी गई गोली

ढाका में 12 दिसंबर को कट्टरपंथी इस्लामी नेता शरीफ उस्मान हादी को गोली लगने की घटना के कुछ ही दिनों बाद सिकदर को गोली लगने का यह मामला सामने आया है। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार रात शहर के सदर थाना क्षेत्र से एक महिला को हिरासत में लिया है। खुलना मेट्रोपॉलिटन के डिटेक्टिव डिवीजन के अधिकारी तैमूर इस्लाम ने इस महिला की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

तनिमा के रूप में हुई गिरफ्तार की गई महिला की पहचान

गिरफ्तार की गई महिला की पहचान तनिमा (उर्फ तन्वी) के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस ने अभी तनिमा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। बांग्लादेश के मशहूर अखबार प्रथम आलो ने कई स्थानीय सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि तनिमा NCP की युवा विंग की खुलना डिवीजन की संयुक्त सदस्य सचिव के तौर पर काम करती है। खबरों के मुताबिक, सिकदर को सोनाडांगा इलाके में स्थित तनिमा के किराए के घर में ही गोली मारी गई थी।

सिकदर ने पुलिस पूछताछ के दौरान बोला झूठ

हमलावरों ने सीधे सिकदर के सिर पर गोली मारी जो कि उसके कान के आर-पार निकल गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। सिकदर के सिर पर गोली नहीं लगी जिसके चलते उसकी जान बच गई। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है। शिकदर ने पहले पुलिस से झूठ बोला कि हमलावरों ने उसे सड़क पर गोली मारी। वे मोटरसाइकिल से आए और गोली मार कर फरार हो गए।

घटनास्थल पर फैला था बहुत सारा ड्रग्स

हालांकि बाद में जांच में सामने आया कि सिकदर को घर के अंदर गोली लगी थी। खुलना मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां जगह-जगह पर खून के धब्बे पड़े थे। इस्लाम ने कहा, जब हम घर में घुसे तब वहां चारों तरफ बहुत सारा ड्रग्स फैला हुआ था।

आपसी विवाद के बाद चली गोली

इसके अलावा विदेशी शराब की बोतलें और याबा (एक तरह का नशा) पीने का सामान के साथ-साथ गोली का खोखा भी वहां पड़ा था। इस्लाम ने आगे कहा कि हमने इस बात की पुष्टि की है घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बीच आपसी विवाद होने के बाद ही गोली चलाई गई थी। फिलहाल पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जो घटना के समय वहां मौजूद थे।