26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holiday: कल मंगलवार को बंद रहेंगे सभी बैंक, जानें 1 अक्टूबर की RBI ने क्यों दी छुट्टी

Bank Holiday: कल मंगलवार को प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, जम्मू कश्मीर में 1 अक्टूबर को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है, इसलिए मंगलवार को प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बंद रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जम्मू

image

Ashib Khan

Sep 30, 2024

बुधवार को बंद रहेंगे बैंक (Photo-Patrika)

Bank Holiday: कल मंगलवार को प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, जम्मू कश्मीर में 1 अक्टूबर को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है, इसलिए मंगलवार को प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बंद रहेंगे। बाकि देश के सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।

अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बंद

देश में अक्टूबर माह में बैंक के कामकाज पर भारी असर पड़ेगा। क्योंकि अक्टूबर माह में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि कुल 15 छुट्टियों में रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टियां भी शामिल हैं। बता दें कि अक्टूबर में काफी त्योहार है, जिनके कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। अक्टूबर माह में राज्य विधानसभा चुनाव, महात्मा गांधी जयंती, नवरात्रा स्थापना, दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली सहित कई पर्व है, जिन पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। आरबीआई हर साल बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी करता है, जिसमें सभी त्योहार, लोकल और नेशनल जयंती और वीकेंड की छुट्टी भी शामिल होती हैं।

यह भी पढ़ें- नकली नोट देकर खरीदा असली सोना, डेढ़ करोड़ के नोटों पर बापू की जगह छाप दी अनुपम खेर की तस्वीर, फिर ये हुआ