राष्ट्रीय

Bank Holidays: आज से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कहां-कहां होगी छुट्टियां

Bank Holidays 2025: 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक लगातार 3 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इस दौरान सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंकों की छुट्टी रहेंगे।

2 min read
Jul 12, 2025
Bank Holiday (प्रतीकात्मक फोटो)

Bank Holidays 2025: जुलाई का करीब आधा महीने बीतने वाला है। सातवें महीने में भी बंपर बैंकों की छुट्टियां है। अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है। 12 जुलाई शनिवार से लेकर 14 जुलाई सोमवार तक 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान यदि आपका कोई बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो आपको परेशानी हो सकता है। अत: समय रहते अपने जरूरी काम को तुरंत कर ले वरना आपको समस्या हो सकती है।

सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंक रहेंगे बंद

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) हर माह बैंकों के लिए छुट्टियों को कलेंडर जारी करता है। आरबीआई के मुताबिक, 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक लगातार 3 दिन बैंक बंद रहने वाले है। सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि यह छुट्टियां सभी राज्यों में एक समान नहीं होगी।

कहां-कहां रहेंगे बैंक बंद?

आरबीआई के मुताबिक, 12 जुलाई को दूसरा शनिवार है, देशभर में बैंक बंद रहेंगे। अगले दिन 13 जुलाई को रविवार, देशभर में अवकाश रहेगा। 14 जुलाई सोमवार को बेह देइनख्लाम की वजह से शिलांग में छुट्टी रहेगी। इस दौरान बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।

ऑनलाइन बैंकिंग रहेगी चालू

बैंकों की छुट्टियों के दौरान फिजिकल ब्रांच में काम नहीं होता है, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग चालू रहती है। ऐसे में छुट्टी के दिन UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, IMPS और RTGS जैसी डिजिटल सेवाओं के जरिए आप पैसों का लें-दें कर सकते है।

Bank Holidays in July 2025:

तारीखस्थान/जोनकारण
12 जुलाई 2025सभी स्थानदूसरा शनिवार
13 जुलाई 2025सभी स्थानसाप्ताहिक रविवार
14 जुलाई 2025शिलांग जोनबेहदीनखलम त्योहार
16 जुलाई 2025देहरादून जोनहरेला त्योहार
17 जुलाई 2025शिलांगयू तिरोत सिंह पुण्यतिथि
19 जुलाई 2025अगरतला जोनकेर पूजा
20 जुलाई 2025सभी स्थानसाप्ताहिक रविवार
26 जुलाई 2025सभी स्थानचौथा शनिवार
27 जुलाई 2025सभी स्थानसाप्ताहिक रविवार
28 जुलाई 2025गंगटोक जोनद्रुकपा त्शे-झी
Updated on:
12 Jul 2025 08:29 am
Published on:
12 Jul 2025 08:28 am
Also Read
View All

अगली खबर