6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! एक जनवरी से बदल जाएंगे बैंक लॉकर के नियम, जानिए क्या हैं नए बदलाव

नए साल की शुरुआत होने में कुछ ही दिन शेष हैं। इस नए साल में आम लोगों की जरूरत से जुड़े कई नियम में बदलाव किए गए हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक लॉकर नियमों में बदलाव किया है। आइये जानते हैं आरबीआई ने साल 2022 से बैंक लॉकर से जुड़े कौन से नियम बदलें हैं।

2 min read
Google source verification

image

Paritosh Shahi

Dec 28, 2021

bank_locker.jpg

अगर आप बैंक लॉकर का इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है। गौरतलब है कि, आरबीआई ने बैंक लॉकर नियमों को बदलने का फैसला किया है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लॉकर में सेफ डिपॉजिट और बैंक द्वारा दी जाने वाली सेफ कस्टडी फैसिलिटी के लिए भी नई गाइडलाइंस जारी की है। नई गाइडलाइन के मुताबिक जिस जगह पर लॉकर रखा गया है, उसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी बैंक की होगी। इसमें कहा गया है कि लॉकर में चोरी, डकैती, आग या सेंधमारी की स्थिति में बैंक अपने दायित्व से नहीं हट पाएगा। इन मामलों में बैंक का दायित्व लॉकर के वार्षिक किराए का 100 गुना तक हो जाएगा। मतलब यह हुआ कि बैंक ग्राहक को लॉकर का सालाना किराए का 100 गुना ज्यादा देगा।

नए साल से बदले गए नियम
1. जिन लोगों के पास पहले से ही ऑपरेटिव लॉकर हैं, उन लोगों से बैंकों के पास करंट लॉकर होल्डर या टर्म डिपॉजिट मांगने की अनुमति नहीं है।
2. अगर बैंकों द्वारा लॉकर का किराया पहले ही वसूल कर लिया गया है, तो ग्राहकों को अग्रिम राशि की एक विशेष राशि वापस कर दी जाएगी। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं जैसी स्थितियों में बैंक अपने ग्राहक को जल्द से जल्द सूचित करने के लिए जिम्मेदार होगा।
3. यदि लॉकर में रखी गई सामग्री को नुकसान पहुंचता है, तो बैंकों को हमेशा एक व्यापक बोर्ड स्वीकृत नीति के साथ तैयार रहना होगा जिसमें उनके द्वारा रखने वाले का विवरण दिया गया हो।
4. नए नियमों के अनुसार बाढ़, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण लॉकर को किसी भी प्रकार के नुकसान पहुँचने के मामले में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा।
5. बैंक कर्मी या बैंक प्रोफेशनल्स द्वारा किए गए धोखाधड़ी और आग या इमारत ढहने की स्थिति में बैंक को सालाना रेंट की राशि का 100 गुना देना पड़ेगा।


यह भी पढ़ें :
किसी अभेद किले से कम नहीं PM नरेंद्र मोदी की ये लिमोजिन कार! गोलीबारी से लेकर TNT बम धमाके तक झेलने में सक्षम


नए साल से बदल जाएंगे GST के नियम, जानिए किन चीजों के खरीद पर पड़ेगा असर