Bihar News: बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार में ‘दीदी की रसोई’ में 40 रुपये की जगह अब 20 रुपये में भोजन की थाली मिलेगी। सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- बिहार के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों तथा विभिन्न सरकारी संस्थानों में जीविका द्वारा संपोषित ’दीदी की रसोई’ द्वारा संचालित कैंटीन के माध्यम से 40 रुपये प्रति थाली भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था। अब हमलोगों ने 40 रुपये के स्थान पर 20 रुपये प्रति थाली की दर से गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। आज कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगे लिखा- ‘दीदी की रसोई’ का प्रति थाली न्यूनतम खर्च लगभग 40 रुपये है इसलिए 20 रुपये प्रति थाली की क्षतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा जीविका को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सस्ता और शुद्ध भोजन मिलने से मरीजों और उनके परिजनों को सुविधा होगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने इस व्यवस्था को राज्य के सभी समाहरणालयों, अनुमण्डल कार्यालयों, प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालयों में भी लागू करने का निर्णय लिया है और इसके लिए अधिकारियों को निदेशित कर दिया गया है ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आमजनों को सस्ते दर पर शुद्ध भोजन मिल सके।
सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि कैबिनेट में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों के विवाह कार्यक्रम में सुविधा के लिए सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराया जाएगा। कैबिनेट में पंचायतों में विवाह भवनों के निर्माण हेतु 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने का ऐलान किया था। शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाने का निर्णय लिया है। सीएम ने कहा था कि जुलाई से लाभार्थियों को 1100 रुपये की बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी।
Published on:
24 Jun 2025 06:01 pm