9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप ने विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, बताया जान को खतरा

Tej Pratap Yadav: तेजप्रताप यादव ने कहा- अभी मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हमारे दुश्मन हर जगह लगे हुए हैं। मेरी जान को खतरा है। 

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Jun 23, 2025

तेजप्रताप ने विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान (Photo-IANS)

Bihar Election 2025: परिवार और राजद पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। तेजप्रताप यादव ने कहा कि अब वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और लोगों के बीच जाएंगे। लोग ही अब उन्हे न्याय दिलाएंगे। पार्टी से निकाले जाने को लेकर तेजप्रताप ने कहा कि प्रदेश की जनता ने देखा है कि उन्हें कैसे पार्टी के चार-पांच सदस्यों द्वारा रची गई साजिश के कारण राजद से निष्कासित किया है।

‘तेजप्रताप को दबाया नहीं जाएगा’

तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि मेरा स्वभाव कैसा है। मैं सभी के साथ घुलमिल जाता हूं। इसी का फायदा उठाकर पार्टी में बैठे 4-5 लोग सोचते हैं कि अगर मैं अकेला रह गया तो वे मुझे दबा देंगे। तेजप्रताप को दबाया नहीं जाएगा। 

जनता मेरे साथ न्याय करेगी

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप ने कहा कि अब जनता के बीच जाएंगे और जनता ही मेरे साथ न्याय करेगी। 4-5 लोग बैठे हैं, मैं उनका नाम नहीं लूंगा, इन पापी लोगों का नाम भी उजागर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अदालत से मदद मांगेंगे और अपने निजी जीवन में हस्तक्षेप बर्दास्त नहीं करेंगे।

जान को बताया खतरा

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए तेजप्रताप यादव ने अपनी जान को भी खतरा बताया। उन्होंने कहा कि अभी मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हमारे दुश्मन हर जगह लगे हुए हैं। मेरी जान को खतरा है। 

लालू को लेकर क्या बोले तेजस्वी 

लालू प्रसाद यादव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि "पिता जी को मेरी शुभकामनाएं। उनको मेरी भी आयु लगे। उनका भविष्य उज्जवल हो। तेजस्वी जी आगे बढ़े, बिहार के मुख्यमंत्री बनें, ये मेरा आशीर्वाद है।

यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव: भाजपा पर भारी पड़ेगी नीतीश की यह सौगात, हो पाएगी 17 लाख वोटों की भरपाई?

तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से किया था निष्कासित

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कोछह साल के लिए पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था। इसका कारण तेज प्रताप का एक सोशल मीडिया पोस्ट बताया गया, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते का जिक्र किया था। लालू ने कहा कि तेज प्रताप का व्यवहार "पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं" है और यह पार्टी के सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करता है।