8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jharkhand Assembly Election से पहले CBI ने की 16 जगह छापेमारी, इतना सोना किया बरामद

CBI ने विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के सहयोगियों के झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में स्थित करीब 16 जगहों पर छापेमारी की।

2 min read
Google source verification

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) की तैयारी चल रही है। ऐसे में चुनाव से पहले देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बड़ा ऐक्शन लिया है। CBI ने नींबू पहाड़ इलाके में राज्य के अवैध माइनिंग स्कैम केस में छापेमारी की। CBI ने तीन राज्यों की 16 जगहों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में कोलकाता बिहार और झारखंड शामिल है। इसमें 11 जगह सिर्फ झारखंड कि है। छापेमारी में बरामदगी भी हुई, जिसमें कैश ज्वेलरी और सोने की ईट शामिल है।

इतना सोना हुआ बरामद

छापेमारी में 1.50 लाख रुपये से अधिक की रकम बरामद हुई है। 60 लाख नकद, 1 किलो से अधिक सोना, 1.2 किलो चांदी, सोने के आभूषण, मोबाइल, 61 जिंदा कारतूस (9 मिमी), संपत्तियों से संबंधित बिक्री विलेख, निवेश और शेल कंपनियों से संबंधित दस्तावेज, समझौते के कागजात और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज, अब तक बरामद लिए जा चुके है।

इन जगहों पर की छापेमारी

झारखंड के तीन जिलों- साहिबगंज, पाकुड़ और राजमहल में ये छापेमारी की गई है। तीन जिलों में जिन लोगों के घर छापेमारी की गई है वह सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा सीबीआई की ओर से कोलकाता और पटना में भी छापेमारी की गई है। 1200 करोड़ रुपए के अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने रेड के दौरान अलग-अलग ठिकानों से 50 लाख रुपए जब्त किए हैं। वहीं साहिबगंज में सीबीआई ने जिन ठिकानों पर, जिनके यहां छापेमारी की है उमनें से सात के नाम हैं। इन सात नामों में कृष्णा शाह, बरहरवा के भगवान भगत, अवध किशोर सिंह उर्फ पतरु सिंह, राजमहल उधवा के महताब आलम, मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा, संजय जायसवाल, बरहरवा के सुब्रतो पाल, टिंकल भगत शामिल है।

ये धाराएं लागू

सीबीआई ने 20/11/2023 को आईपीसी की धारा 120 बी के साथ 34, 379, 323, 500, 504 और 506, आर्म्स एक्ट की धारा 27, एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(5) और झारखंड खान एवं खनिज रियायत नियम 2004 की धारा 4/54 के तहत झारखंड के माननीय उच्च न्यायालय रांची के 18/08/2023 के आदेश के आधार पर तत्काल मामला दर्ज किया था।

ये भी पढ़े: Trump लौटेंगे या मिलेगा Kamala Harris को मौका, मंत्रिमंडल में रहेंगे कई भारतीय चेहरे