8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US Presidential Election: Trump लौटेंगे या मिलेगा Kamala Harris को मौका, मंत्रिमंडल में रहेंगे कई भारतीय चेहरे

US Election: अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट कमला हैरिस (Kamala Harris) और रिपब्लिकन पार्टी से डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है। अब नजर इस बात पर है कि दोनों के सत्ता में आने पर उनके मंत्रिमंडल में कौनसे मंत्री होंगे।

2 min read
Google source verification

US Presidential Election: अमेरिका में मतदान संपन्न हो गए हैं। अब होगा सुशासन देने वाला मंत्रिमंडल बनाने की चुनौती है। अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट कमला हैरिस (Kamala Harris) और रिपब्लिकन पार्टी से डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है। अब नजर इस बात पर है कि दोनों के सत्ता में आने पर उनका मंत्रिमंडल किस प्रकार का हो सकता है, जिसके संकेत समय-समय पर दोनों ओर से दिए गए हैं। चुनाव के दौरान कई मौकों पर ट्रंप ने यह बताया है कि राष्ट्रपति बनने पर उनके मंत्रिमंडल में कौन हो सकता है। यह वो लोग हैं, जिन्हें ट्रंप मानते हैं कि वे उनके राष्ट्रपति बनने पर उनकी नीतियों को आगे बढ़ा पाएंगे, दूसरी तरफ ट्रंप यह संदेश भी देना होगा कि वे राष्ट्रपति के रूप में सभी को साथ लेकर चलेंगे। इसी तरह अगर हैरिस राष्ट्रपति बनती हैं, तो उनके मंत्रिमंडल में भी उनके राजनीति्क एजेंडे को आगे बढ़ाने वाले लोग शामिल होंगे।

माना जा रहा है कि हैरिस के मंत्रिमंडल में राजनीतिक, भौगोलिक और नस्लीय दृष्टि से विभिन्न पृष्ठभूमि के ज्यादा लोग शामिल होंगे। साथ ही, हैरिस यह संदेश भी देना चाहेंगी कि उनका प्रशासन बाइडन के प्रशासन से पूरी तरह अलग नहीं है। पर एक बात साफ है। दोनों ही राष्ट्रपति दावेदारों ने जिस तरह से अपनी चुनावी प्रचार में भारतीयों को जगह दी है, उससे साफ है कि उनकी टीम में भारतीय चेहरों को जगह मिलना तय है।

ये भी पढ़े: Chhath Puja: छठ पूजा के मौके पर BHU की इस छात्रा का संस्कृत में गाया गीत हो रहा है वायरल