24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल: BJP सांसद सौमित्र खान की गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी, केंद्रीय फोर्स को तैनात करने की मांग

Prophet remarks row: पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। आज फिर बंगाल के हावड़ा में प्रदर्शन देखने को मिली है। इस बीच बीजेपी

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jun 11, 2022

bengal_howrah_bjp_leader.jpg

पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर किये गए विवादित बयान पर शरू हुआ विरोध प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में BJP सांसद और पार्टी के पश्चिम बंगाल उपाध्यक्ष सौमित्र खान ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने राज्य में केंद्रीय बलों को हावड़ा जिले के कई इलाकों में तैनात करने का आग्रह किया है। इस पत्र में बंगाल की वर्तमान स्थिति से भी उन्होंने अमित शाह को अवगत कराया है। इस बीच बंगाल के हावड़ा में एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है।

पश्चिम बंगाल को जलने से बचाएं
सौमित्र खान ने अमित शाह को लिखे अपने पत्र में "पश्चिम बंगाल को जलने से बचाने" की अपील की है है। उन्होंने लिखा कि "अभी बंगाल सुरक्षित नहीं है। बंगाल के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए, आपको (अमित शाह) जल्द से जल्द राज्य में केंद्रीय बल नियुक्त करना चाहिए और पश्चिम बंगाल की सुरक्षा उन्हें सौंपनी चाहिए ताकि पश्चिम बंगाल के लोगों को दमनकारी और अत्याचारी सरकार से आजादी मिल सके।"

राज्य की स्थिति से कराया अवगत
सौमित्र खान ने पत्र में अमित शाह को राज्य की स्थिति से अवगत करते हुए कहा, '9 जून को, हावड़ा में विरोध के नाम पर, राष्ट्रीय राजमार्ग को 6 घंटे के लिए अवरुद्ध कर दिया गया, जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह, 10 जून को , पार्क सर्कस में एक भयानक स्थिति देखी गई, जबकि रोहिंग्या (मुस्लिम) और TMC के गुंडों ने डोमजुर पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की।' प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष ने अपने पत्र में कहा कि पश्चिम बंगाल में अपराध के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं।

यह भी पढ़े- नूपुर शर्मा के बयान पर घमासान, दिल्ली की जामा मस्जिद से कोलकाता, प्रयागराज तक जुमे की नमाज में प्रदर्शन

भवानीपुर के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में हाल ही में एक जोड़े की हत्या का भी उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया। उन्होंने लिखा कि 'भवानीपुर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास है, जो राज्य विधानसभा में निर्वाचन क्षेत्र का भी प्रतिनिधित्व करते हैं फिर भी इस मामले पर किसी तरह का सख्त एक्शन नहीं लिया गया। लोग दुखी हैं, और डरे हुए हैं क्योंकि वातावरण तनावपूर्ण है और राज्य में स्थिति बेकाबू हो रही है।'

राज्य सरकार रोहिंग्याओं को बना रही मोहरा
सौमित्र खान ने दावा किया कि "रोहिंग्या घुसपैठ" बढ़ने से राज्य में अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि 'राज्य सरकार रोहिंग्याओं को मोहरा बनाकर राज्य के लोगों पर अत्याचार कर रही है। हावड़ा के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने जिले में 13 जून की सुबह छह बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का आदेश दिया है।'

Howrah में आज फिर हुआ पथराव
आज भी हावड़ा में शनिवार सुबह फिर पथराव देखने को मिले। लोगों ने आगजनी भी की और पुलिस फोर्स पर भी हमला किया।

इससे पहले 10 जून को प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा जिले के सलाप और उलुबेरिया बेल्ट में राष्ट्रीय राजमार्ग-6 को घंटों तक के लिए बंद कर दिया था। इसके अलावा काफी हिंसा भी देखने को मिली।