31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder Mystery: पश्चिम बंगाल की युवती की सड़ी और नग्न लाश बेंगलुरु के फ्लैट में मिली, ‘पिता’ भी हैं गायब

West Bengal womans decomposed found in room in Bengaluru flat: पश्चिम बंगाल की एक महिला का बेंगलुरु के एक फ्लैट में चौथी मंजिल में क्षत-विक्षत लाश पाई गई है। महिला की लाश पूरी नग्न पाई गई है। पुलिस ने कमरे से नशीली दवाएं और एक सिरिंज बरामद की है।

2 min read
Google source verification
murder_mystery_1.jpg

West Bengal womans decomposed, naked body found in room in Bengaluru: पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला का दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु के चंदपुरा में क्षत-विक्षत लाश मिली। महिला की लाश पूरी नग्न पाई गई। पुलिस ने कमरे से नशीली दवाएं और एक सिरिंज बरामद की है। हालांकि महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पीड़िता की उम्र करीब 25 साल थी और वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। पुलिस को संदेह है कि हत्या से पहले उसका यौन शोषण किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अभी आनी बाकी है।

शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आनी है बाकी

पुलिस ने कहा कि उसे आखिरी बार 40 साल के एक आदमी के साथ उस कमरे में देखा गया था जहां से उसका शव बरामद किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने यह बताया कि हम यह पता नहीं लगा सके कि मृतक के शरीर पर कोई चोट है या नहीं क्योंकि लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह पता चल पाएगा कि मौत का कारण क्या है और साथ ही यह भी पता चल पाएगा कि उसपर कोई यौन हमला हुआ था।

मकान मालकिन हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर

मकान मालकिन संगेथ गुप्ता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह अपने पति के साथ भूतल पर रहती हैं। उन्होंने भूतल को छोड़कर बाकी फ्लोर्स किराए पर दिया हुआ है। पिछले दिसंबर में एक व्यक्ति जिसने अपना नाम सफान बताया था और खुद को ओडिशा का रहने वाला बताया था, ने 9,800 रुपये किराया और 60,000 रुपये अग्रिम भुगतान करके एक सिंगल-बेडरूम फ्लैट और चौथी मंजिल पर एक बगल का कमरा किराए पर लिया था।

दूसरे किराएदार पर हो रहा है हत्या का संदेह

इसके बाद सफ़ान कभी अपने फ्लैट में 10 जनवरी तक कभी आते-जाते नहीं देखा गया। सफान ने मकानमालिकन को 10 जनवरी को किराया चुकाया और यह बताया कि उसकी पत्नी उसके गृहनगर में है और वह उसे जल्द ही ले आएगा। सफान के किराए पर लिए गए फ्लैट में मकान मालिकन ने 28 फरवरी को 40 साल का एक और आदमी और 20 साल की एक महिला दिखे थे। उसने सफ़ान से नए रहने वालों के बारे में पूछा तो उसने उसे बताया कि वे पिता-पुत्री की जोड़ी हैं और जिसे वह जानता है। सफान ने कहा कि वे तीन दिन बाद कमरा खाली कर देंगे।

कमरे में लाश सड़ चुकी थी और उसमें कीड़े भी पड़ चुके थे

गुप्ता दंपत्ति ने 10 मार्च को जब कमरे की जांच की तो उन्हें दरवाजा खुला मिला और महिला कंबल ओढ़कर लेटी हुई थी। अगली सुबह उन्हें एक दुर्गंध का सामना करना पड़ा। वे जब कमरे के अंदर गए तो महिला को उसी स्थिति में पड़ा हुआ पाया। कंबल उठाने पर उन्हें एक अत्यंत सड़ा हुआ शव मिला जिसमें कीड़े भी पड़े हुए थे।

कमरे पर सिंथेटिक ड्रग भी पाए गए

बेंगलुरु जिले के एसपी मल्लिकार्जुन बालदंडी ने कहा कि कमरे से एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ और एक सिरिंज बरामद की गई। उन्होंने कहा कि पाउडर के सिंथेटिक ड्रग होने का संदेह है। मकान मालकिन ने कहा कि उसने सफान से कोई पहचान दस्तावेज नहीं लिया है। पुलिस ने कहा कि सफान और उसके एक परिचित के फोन बंद आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें - Road Accident: टायर फटा कार बीच सड़क पर रूकी, पीछे से आ रही दूसरी कार ने मारी जोरदार टक्कर, 4 महिला समेत 6 की गई जान

Story Loader