11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गर्भवती महिला का यूट्यूब वीडियो देख किया ऑपरेशन, नकली डॉक्टर की गलती से चली गई जान

भागलपुर में एक महिला की कथित झोलाछाप डॉक्टर द्वारा यूट्यूब देखकर सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Devika Chatraj

Jan 10, 2026

फर्जी डॉक्टर ने यूट्यूब देखकर किया ऑपरेशन (AI Image)

भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र के गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर चूक और झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही ने एक खुशहाल परिवार को उजाड़ दिया। 31 साल की महिला की मौत एक ऐसे निजी क्लीनिक में हुई, जहां कथित डॉक्टर ने मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन किया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला को प्रसव पीड़ा हुई, तो मृतका की मां श्रीमठ स्थान स्थित एक निजी क्लीनिक ले गईं। यहाँ रंजीत मंडल नामक व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर बताकर तुरंत सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनों ने बताया कि इस काम के लिए डॉक्टर ने 30 हजार रुपये की मांग की थी।

यूट्यूब देखकर किया गया ऑपरेशन

परिजनों के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान कथित डॉक्टर और उनके सहयोगी मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर तकनीक सीखने की कोशिश कर रहे थे। इस वजह से मृतका के शरीर से अत्यधिक रक्तस्राव होने से मौत हो गई।

मौत के बाद भी धोखाधड़ी

मृतका की मौत के बाद भी कथित डॉक्टर ने परिजनों को गुमराह करता रहा। उसने कहा, “मरीज की हालत गंभीर है, इसे कहीं और ले जाइए।” इसके बाद क्लीनिक में ताला लगाकर फरार हो गया। हालांकि इस दुखद घटना में एक राहत की बात यह रही कि नवजात शिशु सुरक्षित बचा लिया गया।

स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल

मृतका की दादी संजु देवी ने बताया कि गांव की एक आशा कर्मी ने उन्हें इसी अवैध क्लीनिक की ओर भेजा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्लीनिक अमोध साह के मकान में कई वर्षों से चल रहा है। पहले भी कई मामले सामने आए थे, जिन्हें दबा दिया गया था।

पुलिस प्रशासन की कार्रवाई

ग्रामीणों के गुस्से के बाद, उन्होंने शव को क्लीनिक के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही रसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा है कि मामले की गंभीर जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।