
bhagwant mann
पंजाब के लोगों को आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को एक बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज 400 नए आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के कई बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल हुए है। इसके साथ ही अब पंजाब में आम आदमी क्लीनिक की संख्या 500 हो गई है। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं, मुझे याद है कि हमनें चुनाव के दौरान कहा था कि हम केजरीवाल की गांरटी दे रहे हैं। हम पर लोगों को भरोसा है।
दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा कि 100 मोहल्ला क्लीनिक 15 अगस्त को शुरू किए गए थे। बड़े अस्पतालों में जाने पर लंबी कतारें लगी होती है। मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर फ्री, इलाज फ्री और दवाईयां फ्री। पंजाब के लोगों ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को देखा हुआ था। उन्होंने हमारी सरकार से ऐसे ही क्लीनिक पंजाब में बनाने की मांग की थी। पंजाब के 100 मोहल्ला क्लीनिकों में अबतक सवा 10 लाख मरीज इलाज करवा चुके हैं। पंजाब के लोग बेहद खुश हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों को 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाने में 5 साल लग गए थे। पंजाब ने ये एक साल में कर दिखाया।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर का कहना है कि 15 अगस्त 2022 से चल रहे 100 आम आदमी क्लीनिकों में अभी तक दस लाख रोगियों ने स्वास्थ लाभ उठाया है। तीन लाख से ज्यादा लोगों की मुफ़्त जांच भी की गई है। इसके अलावा उन्हें मुफ्त दवाईयां भी दी गई है।
बता दें कि साल 2022 में 15 अगस्त को पहले चरण में 100 आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया गया था। इस दौरान 117 और आम आदमी क्लीनिक खोलने की घोषणा की गई थी। लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाते हुए 400 और नए क्लीनिक खोल दिए है। अब पंजाब में आम आदमी क्लीनिक की संख्या 500 हो गई है।
Updated on:
27 Jan 2023 03:17 pm
Published on:
27 Jan 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
