6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां ने रिश्तेदारों के साथ रची बच्चे की अपहरण की साजिश, मांगे 21 लाख रुपये; मामले का खुलासा होने पर सन्न रह गई पुलिस

अंजू देवी ने पति से पैसे वसूलने के लिए मायके और ननिहाल पक्ष के रिश्तेदारों को शामिल किया था। पुलिस ने बताया कि मां अजू देवी शुरुआत से ही पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही थी...

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Oct 13, 2025

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो- IANS)

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने ही बेटे का अपहरण करवाया और पति से 21 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। कलयुगी मां ने यह साजिश अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर रची थी। हालांकि पुलिस ने मात्र 6 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला ताराचक गांव का बताया जा रहा है। 

पिता से मांगी 21 लाख की फिरौती

बता दें कि घटना शनिवार की शाम की है। ताराचक से एक बच्चा अचानक लापता हो गया। घबराए पिता ने तुरंत दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसी रात एक अज्ञात नंबर से सुनील को फोन आया, जिसमें अपहरणकर्ताओं ने 21 लाख रुपये की फिरौती मांगी और बच्चे की हत्या की धमकी दी। 

मां ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर रची साजिश

मामले में पिता ने बताया- मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा दिन आएगा। मेरा बेटा स्कूल से लौटा ही था कि लापता हो गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अपहरण की पूरी योजना बच्चे की मां अंजू देवी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर बनाई थी। 

पुलिस को हुआ शक

दरअसल, अंजू देवी ने पति से पैसे वसूलने के लिए मायके और ननिहाल पक्ष के रिश्तेदारों को शामिल किया था। पुलिस ने बताया कि मां अजू देवी शुरुआत से ही पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही थी और सबूतों को मिटाने की कोशिश कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज दिखाने से मना करने पर पुलिस को अंजू देवी पर शक हुआ। 

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने मां और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से फिरौती में इस्तेमाल किया गया एक कीपैड मोबाइल और 5 स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किए हैं।