
Bihar Accident: बिहार के कटिहार जिले में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा एनएच-31 पर समेली ब्लॉक कार्यालय के पास हुआ, जब एक एसयूवी कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई।
कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के वक्त सभी यात्री एक शादी समारोह से लौट रहे थे। कार में कुल दस लोग सवार थे, जो सभी पुरुष थे और संभवतः सुपौल जिले के रहने वाले थे। सभी मृतक एसयूवी कार में यात्रा कर रहे थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया।
घायल दो व्यक्तियों का अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि ट्रैक्टर के चालक ने संभवतः लापरवाही से वाहन चलाया, जिससे टक्कर हुई, हालांकि इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर राज्य में सड़क सुरक्षा और वाहनों की लापरवाही से जुड़े खतरों को उजागर करता है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है, जो हादसे के बाद फरार बताया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
Published on:
06 May 2025 07:25 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
