31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बिहार’ बना पाकिस्तान की फजीहत कराने में अगुवा, जापान के लिए निकले 9 भारतीय

प्रतिनिधिमंडल के नेता संजय झा ने कहा कि उनकी टीम का काम आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करना है। सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि आतंकवाद, जो पाकिस्तान की राज्य नीति है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

May 21, 2025

बाएं से दूसरे नंबर पर जदयू सांसद संजय झा हैं (Photo- X Account Sanjay Jha)

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटनों के बल चित करने के बाद अब भारत पॉलिटिक्ल सर्जिकल स्ट्राइक करने जा रहा है। इस कड़ी में पूरी दुनिया में पाकिस्तान की फजीहत कराने की शुरुआत जापान हो रही है। 9 प्रतिनिधियों का एक दल बुधवार शाम जापान गया है। इस दल का नेतृत्व बिहार के धाकड़ राजनीतिज्ञ संजय कुमार झा कर रहे हैं। संजय कुमार झा जनता दल यू से राज्यसभा सांसद हैं।

ये लोग भी हैं शामिल

इस दल में बीजेपी सांसद अपराजिकता सारांगी, ब्रजलाल, प्रधान बरुआ, हेमंग जोशी, कांग्रेस सांसद सलमान खुर्शीद, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई(एम) के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।

इन देशों का भी करेंगे दौरा

सर्वदलीय दल भारत के कूटनीतिक प्रयासों के तहत दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर का भी दौरा करेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्रालय ने एक तस्वीर शेयर की। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पोस्ट करते हुए लिखा- आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस! उन्होंने कहा कि आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के भारत के संकल्प की पुष्टि करने के मिशन की शुरुआत का संकेत है।

पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करेंगे- संजय झा

प्रतिनिधिमंडल के नेता संजय झा ने कहा कि उनकी टीम का काम आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करना है। सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि आतंकवाद, जो पाकिस्तान की राज्य नीति है। पूरे प्रतिनिधिमंडल का काम पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान का चेहरा उजागर करना है। पाकिस्तान का पूरा राज्य आतंकवाद को प्रायोजित करता है और आतंकवाद पूरी तरह से राज्य के समर्थन से पनपता है।

33 देशों में जा रहा 7 दल

बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार द्वारा लगभग 33 देशों में 7 प्रतिनिधिमंडल भेजना एक बेहद सोची-समझी कवायद है और इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सीमा पार आतंकवाद पर भारत के रुख से अवगत कराना है।

केंद्र सरकार भेज रही प्रतिनिधिमंडल

बता दें कि केंद्र सरकार पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंचने के लिए सात बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर सफल हमलों के बाद भारत की कूटनीतिक ताकत को मजबूत करने के लिए इन टीमों को कुछ खास देशों के लिए चुना गया है। इनमें सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए और विपक्षी दलों के नेता और सदस्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Waqf Act: ‘वक्फ इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं, सिर्फ…’, सुप्रीम कोर्ट में SG मेहता ने क्या-क्या दी दलीलें

कौन है संजय झा

संजय कुमार झा जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के प्रमुख नेता और राज्यसभा सांसद हैं। वे जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं। उनका जन्म बिहार के मधुबनी जिले में हुआ और वे नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी माने जाते हैं।