8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Budget: बिहार के बजट में इन चीजों पर होगा फोकस, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी जानकारी

Bihar Budget: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा बिहार के बजट में कृषि कैसे आगे बढ़े, खेती कैसे आगे बढ़े, आईटी सेक्टर कैसे आगे बढ़े, इन सभी बातों पर सभी प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Jan 21, 2025

Samrat Choudhary

Samrat Choudhary

Bihar Budget: बिहार के आगामी 2025-26 के बजट को लेकर पटना में मंगलवार को एक अहम बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार के बजट में किन चीजों पर फोकस रहेगा उसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिहार बजट (Bihar Budget) में इस बार कृषि उद्योग और आईटी क्षेत्र को प्राथमिकता मिलेगी। बैठक में बिहार के मंत्री के अलावा वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

‘बजट के लिए सभी की सलाह ले रहे हैं’

बैठक के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के बजट में कृषि कैसे आगे बढ़े, खेती कैसे आगे बढ़े, आईटी सेक्टर कैसे आगे बढ़े, इन सभी बातों पर सभी प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया है। बिहार का बजट अच्छा हो और बिहार आगे बढ़ सके, इसके लिए हम सभी से सलाह ले रहे हैं। जिससे की बिहार उन्नति की ओर जाए।

‘बिहार में अराजकता का प्रतीक लालू प्रसाद है’

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि बिहार में अराजकता का कोई प्रतीक है तो वो लालू प्रसाद यादव है। बिहार में अपराधिकरण का कोई प्रतीक है तो वो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) है। उद्योग बंद कराने वाला कोई व्यक्ति रहा तो उसका नाम लालू प्रसाद है। बिहार में कृषि को चौपट करने वाला व्यक्ति रहा वो लालू प्रसाद है। इसलिए बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार के राज में सुशासन और बिहार न्याय के साथ विकास की ओर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें-’20 करोड़ रुपये दो वरना…’: गैंगस्टर ने आरजेडी सांसद को कॉल कर धमकाया

किसानों के लिए कार्य योजना की तैयार

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि किसानों को अच्छी सुविधा मिले जिससे कि उनकी आय दोगुनी हो। इसको लेकर कार्य योजना तैयार किए गए। हर खेत में सिंचाई की सुविधा और बिजली की व्यवस्था हो। इसको लेकर काम हुआ है लेकिन अभी बहुत सारा काम बचा हुआ है। इसको इस साल पूरा करना है। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने पूरे बिहार को बर्बाद किया, देखें वीडियो...