जो शराब पियेगा वो मरेगा, बिहार CM नीतीश कुमार ने ऐसा क्यों कहा जानें
बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 39 लोगों की मौत हो गई है। जहरीली शराब पीने हुई मौत पर विपक्षी दलों ने बिहार सीएम नीतीश कुमार की घेराबंदी शुरू कर दी है। गुस्साए बिहार CM नीतीश कुमार ने कहाकि, जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा। उधर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने ये बिहार का दुर्भाग्य है। बिहार में जब से शराब नीति चली है तब से कई हजार लोग मर गए। मगर मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जगती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जो कोई उम्मीद नहीं करता। #BiharHoochTragedy